digit zero1 awards

OnePlus 12R को मिला एक नया साथ, देखें कीमत और बैंक ऑफर के अलावा सेल की तारीख

OnePlus 12R को मिला एक नया साथ, देखें कीमत और बैंक ऑफर के अलावा सेल की तारीख
HIGHLIGHTS

OnePlus 12R को एक नया रैम और स्टॉरिज मॉडल मिल चुका है।

OnePlus12R स्मार्टफोन को अब 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज में भी खरीदा जा सकता है।

OnePlus 12R स्मार्टफोन को इस समय तक 8GB और 128GB मॉडल के साथ 16GB रैम और 256GB मॉडल में खरीदा जा सकता था।

OnePlus की ओर से एक नए स्मार्टफोन मॉडल को लॉन्च कर दिया गया है। यह मॉडल कंपनी के किफायती स्मार्टफोन OnePlus 12R का है। इस फोन को अब 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज में भी खरीदा जा सकता है। हालांकि अभी तक OnePlus 12R फोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के अलावा 16GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में खरीदा जा सकता है।

अब फोन को दो वैरिएन्ट के अलावा 3 मॉडल में खरीदा जा सकता है। इसका मतलब है कि अब फोन को 8GB रैम/128GB स्टॉरिज, 8GB रैम/256GB मॉडल और 16GB रैम/256GB storage मॉडल में खरीद सकते हैं।

OnePlus 12R के नए मॉडल की कीमत और सेल डिटेल्स

OnePlus 12R स्मार्टफोन के इस मॉडल को 42,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन को आज यानि 21 मार्च से सेल के लिए लाया जा चुका है। आप इस फोन को दोपहर 12PM से OnePlus.in, OnePlus Store App और Amazon India से खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन को Offline बाजार से भी जाकर खरीदा जा सकता है।

OnePlus 12R नए मॉडल पर बैंक ऑफर


OnePlus की ओर से OnePlus 12R के इस मॉडल पर कुछ लॉन्च ऑफर की भी घोषणा की है। इस फोन पर 1000 रुपये का Instant Bank Discount मिलने वाला है। हालांकि यह ऑफर ICICI Bank Credit Card और OneCard पर ही मिल रहा है। इसके अलावा आपको फोन पर 3000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आपको दोनों ही डिस्काउंट मिल जाते हैं तो फोन की कीमत 4000 रुपये कम हो जाती है।

हालांकि, इसके अलावा अगर आप OnePlus Nord Smartphone से अपग्रेड कर रहे हैं तो आपको 1000 रुपये का अतिरिक्त Exchange bonus भी मिलने वाला है। एक लिमिटेड ऑफर के तौर पर इस सेल के दौरान कुछ ग्राहकों को इस फोन के साथ OnePlus Buds Z2 फ्री में मिल सकते हैं, जो लगभग 4,999 रुपये की कीमत में आते हैं।

फोन के साथ आपको Jio Benefit भी मिल रहे हैं। आपको 15 महीने के लिए 150 रुपये प्रति माह ऑफ मिलने वाला है। इसका मतलब है कि Jio की ओर से आपको लगभग 2,250 रुपये का फायदा होने वाला है।

OnePlus 12R स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर


OnePlus 12R स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की डिस्प्ले मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर भी मिलता है। इस फोन को आप ब्लैक, आयरन ग्रे और कूल ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कैमरा आदि की बात करें तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिलता है।

इतना ही नहीं, फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। फोन में एक 5500mAh की बैटरी भी मिलती है। यह बैटरी 100W की क्विक चार्ज तकनीकी के साथ आती है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo