OnePlus 11 के फरवरी में लॉन्च होने के बाद अब अपकमिंग OnePlus 12 के संभावित लॉन्च को लेकर लगातार अफवाहें सामने आ रही हैं। एक नई रिपोर्ट से OnePlus 12R की जानकारी मिली है। इस फोन को दिसंबर में या जनवरी 2024 में चीन में पेश किया जा सकता है। ग्लोबली और भारत में इसे चीन के बाद लॉन्च किया जाएगा। OnePlus अपना पहला फोल्डिंग फोन भी लॉन्च करने जा रहा है जिसे संभावित तौर पर OnePlus V Fold या OnePlus Open कहा जा सकता है।
MySmartPrice के अनुसार, OnePlus 12R एक फ्लैगशिप-ग्रेड चिपसेट के साथ आएगा। रिपोर्ट में जाने-माने टिप्सटर OnLeaks द्वारा साझा किए गए रेंडर भी शामिल हैं। रेंडर्स के आधार पर OnePlus 12R राउन्ड रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखने में मौजूदा OnePlus 11 जैसा लग रहा है। साथ ही दाईं तरफ साउन्ड मोड्स को मैनेज करने के लिए अलर्ट स्लाइडर भी देखा जा सकता है। दूसरे कई वनप्लस स्मार्टफोंस की तरह OnePlus 12R में भी फ्रन्ट पर पंच-होल कटआउट को बरकरार रखा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स के मामले में OnePlus 12R क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है जो कि OnePlus 11 5G फोन को भी पॉवर देता है। OnePlus 12R में 16GB रैम और 256GB स्टोरेज शामिल हो सकती है जो वनप्लस के प्रीमियम स्मार्टफोंस के लिए एक स्टैंडर्ड मेमोरी कन्फ़िगरेशन बन रहा है। इस फोन में 5500mAh बैटरी दिए जाने की उम्मीद है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इस साइज़ की बैटरी आमतौर पर इस्तेमाल नहीं की जाती है क्योंकि ज्यादातर कंपनियां अपने फोंस में फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh बैटरी शामिल करती हैं ताकि फोन कम समय में तेजी से चार्ज हो सके। बड़ी बैटरी डिवाइस के वजन को बढ़ा देती है जिससे फोन और भी मोटा हो जाता है।
OnePlus 12R के रियर कैमरा मॉड्यूल में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल मैक्रो शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा 12R में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल फ्रन्ट कैमरा दिया जा सकता है।
इसी बीच, रेगुलर OnePlus 12 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस हो सकता है जिसे 16GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। इसी के साथ OnePlus इस फोन के रियर कैमरा के लिए Hasselblad के साथ सहयोग जारी रख सकता है। इसके रियर कैमरा सिस्टम में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP टेलीफ़ोटो कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन के फ्रन्ट पर 32MP कैमरा मिलने की उम्मीद है।
OnePlus 12R की तरह OnePlus 12 में भी बड़ी बैटरी शामिल होने की संभावना है। इसमें 100W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5400mAh बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा यह फोन 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी ऑफर कर सकता है।
यह भी पढ़ें: गजब! अब WhatsApp पर वॉइस मेसेज के लिए नहीं होगी फोन की जरूरत, स्मार्टवॉच पर ही हो जाएगा सारा काम, देखें कैसे
इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमतें अभी स्पष्ट नहीं हैं। लेकिन OnePlus 12R मॉडल रेगुलर सीरीज से अधिक किफायती होने की संभावना है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस फोन की कीमत कितनी रखी जाती है क्योंकि यह OnePlus 11 से काफी मिलता है जो कि 56,999 रुपए में आने वाला काफी महंगा डिवाइस है। वहीं OnePlus 11R की कीमत 39,999 रुपए से शुरू होती है।