28 फरवरी को OnePlus ला रहा नए-नवेले प्रीमियम फोन का स्पेशल एडिशन, देखें क्या होंगी खूबियाँ

Updated on 24-Jan-2024
HIGHLIGHTS

OnePlus ने भारत में 23 जनवरी को "Smooth Beyond Belief" इवेंट आयोजित किया था।

इस इवेंट के दौरान वनप्लस ने OnePlus 12R Genshin Impact Special Edition की लॉन्च डेट की भी घोषणा की।

यह स्मार्टफोन देश में एक खास Electro Violet कलर में आएगा।

OnePlus ने भारत में 23 जनवरी को “Smooth Beyond Belief” इवेंट आयोजित किया था जिसमें कम्पनी ने OnePlus 12 सीरीज को ग्लोबली पेश किया। इस चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने इवेंट में OnePlus 12R और OnePlus Buds 3 को भी लॉन्च किया। 12R स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्जन है जो जनवरी के पहले हफ्ते में चीन में लॉन्च हुआ था। इस इवेंट के दौरान वनप्लस ने OnePlus 12R Genshin Impact Special Edition की लॉन्च डेट की भी घोषणा की।

OnePlus 12R Genshin Impact Special Edition: Launch Details

12R का यह स्पेशल एडिशन भारत और ग्लोबल बाजारों में 28 फरवरी को लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन देश में एक खास Electro Violet कलर में आएगा। इसके टीज़र से पता चलता है कि ब्रांड अनोखी दस्तकारी वाला स्पेशल वेरिएन्ट पेश करने के लिए चमक से प्रेरित है।

यह भी पढ़ें: 30 जनवरी को भारत में आ रहा 16GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला बेहद सस्ता फोन, देखें फीचर्स

वनप्लस कई सालों से पॉप्युलर ओपन-वर्ल्ड एक्शन-रोल प्लेइंग गेम के साथ पार्टनरशिप कर रहा है। स्मार्टफोन ब्रांड ने OnePlus Ace 3 Genshin Impact Special Edition का अनावरण करने के लिए चीन में भी 28 फरवरी को इवेंट रखा है।

अपकमिंग जेनशिन इम्पैक्ट स्पेशल एडिशन में गेम के डिजाइन एलिमेंट्स शामिल होने की उम्मीद है। वनप्लस इस स्मार्टफोन के रेगुलर वेरिएन्ट पर कई सारे सॉफ्टवेयर एन्हांसमेंट भी शामिल करेगा। स्पेशल एडिशन जेनशिन इम्पैक्ट के स्मूद गेमिंग अनुभव को सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त फीचर्स के साथ आ सकता है, जो एक स्मार्टफोन पर चलाए जा सकने वाले सबसे अधिक रिसोर्स वाले गेम्स में से एक है।

OnePlus 12R Price, Sale Details

वनप्लस ने रेगुलर OnePlus 12R स्मार्टफोन को Iron Gray और Cool Blue कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के दो वेरिएन्ट्स में उपलब्ध है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएन्ट की कीमत 39,999 रुपए रखी गई है। जबकि टॉप-एंड वेरिएन्ट 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 45,999 रुपए में आता है। यह स्मार्टफोन 6 फरवरी को सेल में जाएगा और अमेज़न और वनप्लस इंडिया के ऑनलाइन स्टोर के जरिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: Gmail यूजर्स के लिए खुशखबरी! बेकार ई-मेल अब नहीं करेंगे परेशान, देखें Google का कमाल अपडेट

वनप्लस ने पुष्टि कर दी है कि यह डिवाइस मेजर रिटेल स्टोर्स जैसे रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और वनप्लस के अपने स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus 12R के ग्राहकों को OnePlus Buds Z2 मुफ़्त में ऑफर करेगा। इसके अलावा ग्राहकों को ICICI बैंक कार्ड्स पर 1000 रुपए का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट भी मिलेगा।

Image Source

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :