एक घंटे में शुरू हो रही 16GB RAM वाले OnePlus 12R की सेल, हजारों के डिस्काउंट का जमकर उठाएं फायदा

एक घंटे में शुरू हो रही 16GB RAM वाले OnePlus 12R की सेल, हजारों के डिस्काउंट का जमकर उठाएं फायदा
HIGHLIGHTS

वनप्लस ने पिछले महीने भारत में OnePlus 12 Series को लॉन्च किया था।

OnePlus 12R मॉडल की दूसरी ओपन सेल आज 13 फरवरी को शुरू हो रही है।

फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5500mAh बैटरी लगाई गई है जो 100W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

वनप्लस ने पिछले महीने भारत में OnePlus 12 Series को लॉन्च किया था। इस लाइनअप में OnePlus 12 और OnePlus 12R मॉडल्स शामिल हैं। टॉप-एंड फ्लैगशिप अभी खरीदने के लिए उपलब्ध है, जबकि 12R वेरिएन्ट की दूसरी ओपन सेल आज 13 फरवरी, दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। यह स्मार्टफोन कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेज़न और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। सेल शुरू होने से पहले कम्पनी ने नए एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर्स की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ें: मात्र 599 रुपए में 13 OTT, 550+ TV चैनल, 1000GB डेटा और इतना सब! धमाका है Jio का ये प्लान

जो लोग 40000 रुपए से 45000 रुपए के प्राइस रेंज में एक नया फोन तलाश रहे हैं उनके लिए यह कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए उन सभी ऑफर्स और डिस्काउंट्स पर एक नजर डालें जो आज वनप्लस 12आर पर लाइव होने वाले हैं।

OnePlus 12R Price, Sale Offers

इस स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपए (8GB + 128GB) से शुरू होती है और 45,999 रुपए (16GB + 256GB) तक जाती है। यह दो कलर ऑप्शन्स; कूल ब्लू और आइरन ग्रे में आता है। ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक ICICI बैंक और वनकार्ड के जरिए 1000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। साथ ही आप एक्सचेंज ऑफर के तहत भी 4000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा आप इस फोन पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी चुन सकते हैं।

Specifications

यह हैंडसेट 6.78-इंच LTPO 4.0 कर्व्ड AMOLED ProXDR 120Hz डिस्प्ले ऑफर करता है जो 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है और इसे गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से सुरक्षित भी किया गया है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 CPU और एड्रीनो 740 GPU मिलता है। यह डिवाइस OxygenOS 14 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5500mAh बैटरी लगाई गई है जो 100W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में चलेगी पूरे 30 दिन, Amazfit लाया ये तगड़ी Smartwatch, कीमत देखें

ऑप्टिक्स के लिए यह स्मार्टफोन 50MP OIS + 8MP अल्ट्रावाइड + 2MP मैक्रो रियर लेंस और 16MP सेल्फी लेंस ऑफर करता है। इसके अलावा डिवाइस के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में WiFi 7, ब्लूटूथ 5.3, NFC, IR ब्लास्टर और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo