आखिरकार वनप्लस ने भारत में आधिकारिक तौर पर OnePlus 12 और OnePlus 12R को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों फ्लैगशिप वनप्लस फोन्स हैं जो iPhone 15 और Galaxy S24 जैसे प्रीमियम फोन्स को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। ये दोनों टॉप-एंड हार्डवेयर के साथ आते हैं, हालांकि वनप्लस 12 एक ऐसा फोन है जिसे वनप्लस का लेटेस्ट और ग्रेटेस्ट डिवाइस कहा जा सकता है। इन फोन्स के साथ कम्पनी ने Buds 3 को भी पेश किया है जिसकी कीमत 5,499 रुपए रखी गई है।
12GB+256GB – Rs 64,999
16GB+512GB – Rs 69,999
यह भी पढ़ें: Masked Aadhaar Card: हर किसी को न दें असली ID, लग सकती है लाखों की चपत, इस्तेमाल करें ये खास तरीका
8GB+1258GB – Rs 39,999
16GB+256GB – Rs 45,999
वनप्लस 12 हैंडसेट दो रंगों; Flowy Emerald और Silky Black में लॉन्च हुआ है, जबकि वनप्लस 12आर Iron Grey और Cool Blue कलर ऑप्शन्स में आया है। वनप्लस 12 की पहली सेल 30 जनवरी, 2024 को शुरू होगी। जबकि वनप्लस 12आर भारत में पहली बार 6 फरवरी, 2024 को सेल में जाएगा।
वनप्लस का यह फोन 6.82-इंच डिस्प्ले के साथ आया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 3168 x 1440 पिक्सल है और यह 120Hz तक डायनेमिक रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इस स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से सुरक्षित किया गया है।
डिजाइन के मामले में यह एक स्लीक और रिफाइंड डिजाइन के साथ आता है। इसके डाइमेन्शन 64.3 mm x 75.8 mm x 9.15 mm और वज़न 220 ग्राम है। इसके बैक पैनल को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से सुरक्षित किया गया है। परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस है। यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित ऑक्सिजन ओएस पर चलता है।
यह भी पढ़ें: Poco X6 Vs Redmi Note 13 Pro: फीचर्स एक जैसे लेकिन कीमत इतनी अलग, पोको से बुरी तरह हारा रेडमी
इसके अलावा हैंडसेट को पॉवर देने के लिए इसमें 5400mAh बैटरी लगाई गई है जो 100W SuperVOOC और 50W AirVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके कैमरा डिपार्टमेंट में 50MP मेन कैमरा, 48MP वाइड कैमरा, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64MP टेलीफ़ोटो कैमरा और 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ 32MP फ्रन्ट कैमरा शामिल है।
12R भी कई सारे उपयोगी फीचर्स के साथ एक पॉवरफुल स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 और ऑक्सिजन ओएस पर चलता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप दिया गया है। इस मॉडल में 6.78-इंच की हाई रिज़ॉल्यूशन स्क्रीन मिलती है जो सुपर फास्ट रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है।
अब बात करें कैमरा की, तो इस फोन के बैक पर 50MP मेन, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा दिया है। बढ़िया सेल्फी के लिए इसमें 16MP फ्रन्ट सेंसर शामिल है। इसके अलावा फोन को पॉवर देने वाली 5500mAh बैटरी है जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए यह 5G, 4G, वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ, GPS और NFC आदि शामिल है। साथ ही डिवाइस में USB टाइप-C पोर्ट और स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: चोरी हो गया मोबाइल? घर बैठे ब्लॉक करें Paytm, PhonePe और GPay अकाउंट, डूबने से बचाएं लाखों रुपए