ना इफ, ना बट.. OnePlus 12 की कीमत सीधे 13 हजार रुपये कम, Amazon पर मिल रही शानदार डील

OnePlus 12 Offer: अगर आप फ्लैगशिप फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी काफी अच्छा मौका है. OnePlus 12 की कीमत बेहद कम हो गई है. OnePlus 12 की कीमत Amazon पर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. इसके साथ कोई कंडीशन नहीं है. बैंक डिस्काउंट के साथ आप और भी छूट का फायदा ले पाएंगे.
दाम कम होने के बाद OnePlus 12 अब खरीदारों के लिए अच्छा ऑप्शन बन गया है. इस फोन को बिना किसी शर्त के 13000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इसके अलावा 6 हजार रुपये का बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर आप OnePlus 12 खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां आपको इस फोन पर मिलने वाली डील के बारे में बताते हैं.
OnePlus 12 की डील
OnePlus 12 अभी Amazon पर 51,998 रुपये में लिस्टेड है. यह कीमत इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. आपको बता दें कि यह कीमत इसके लॉन्च प्राइस 64,999 रुपये से बेहद कम है. यानी Amazon बिना किसी शर्त के कुल 13,001 रुपये की छूट दे रहा है.
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए
OnePlus 12 पर बैंक डिस्काउंट भी कंपनी दे रही है. इसके साथ ही ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 6,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है. इससे इसकी इफैक्टिव कीमत 45,998 रुपये हो जाती है. इस कीमत पर यह एक शानदार डील बन जाती है. कम कीमत पर यह यूजर्स को शानदार परफॉर्मेंस दे सकता है.
OnePlus 12 को अब खरीदना सही है?
OnePlus 12 अब 12 महीने से ज्यादा पुराना हो चुका है, लेकिन यह अभी भी खरीदने लायक है क्योंकि इसका प्राइस-टू-परफॉर्मेंस रेशियो शानदार है. इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिप है, जो एक पावरफुल हाई-एंड मोबाइल प्रोसेसर है. अगर आप एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड स्मार्टफोन चाहते हैं, जिसमें शानदार स्क्रीन और अच्छी बैटरी लाइफ हो, तो यह अभी उपलब्ध सबसे किफायती फ्लैगशिप डिवाइस है.
इसमें 120Hz स्क्रीन है, जो HDR 10+, Dolby Vision, 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और बहुत कुछ सपोर्ट करती है. डिजाइन भी काफी प्रीमियम है और सॉफ्टवेयर अभी भी बहुत साफ-सुथरा है. कंपनी ने OnePlus 12 के लिए 4 साल के Android OS अपग्रेड्स और 5 साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है.
यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile