OnePlus 12 को भारत में 64,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था।
अब फोन को आप 53,498 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
OnePlus 12 स्मार्टफोन में एक LTPO AMOLED डिस्प्ले है।
OnePlus 13 कुछ ही दिनों में ग्लोबली लॉन्च होने वाला है, हालांकि, इस समय OnePlus 13 के लॉन्च पर ज्यादा ध्यान कोई नहीं दे रहा है क्योंकि OnePlus 12 का प्राइस डाउन हो गया है। ऐसे में सभी OnePlus 12 की बात ही कर रहे हैं। इस समय OnePlus 12 को Flipkart पर बेहद ही कम दाम में खरीदा जा सकता है। यह एक ऐसी डील है, जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे। OnePlus 12 OnePlus का 2024 का सबसे पावरफुल फोन है, जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है, और यह एक टॉप-टियर Android फ्लैगशिप फोन के तौर पर उभरा है। इसमें एक शानदार डिस्प्ले, एक हाई-एंड कैमरा सिस्टम, एक बड़ी बैटरी और भी बहुत कुछ अन्य है।
बेहद सस्ता मिल रहा OnePlus 12
अगर आप भी एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तलाश में हैं और ₹70,000-80,000 खर्च करना नहीं चाहते हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन के तौर पर OnePlus 12 हो सकता है। इस फोन को इस समय आप Flipkart पर 53,498 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। Flipkart इस फोन पर इंस्टेंट डिस्काउंट्स और बैंक ऑफर्स दे रहा है, आइए जानते हैं कि आप इस डील का कैसे लाभ उठा सकते हैं।
OnePlus 12 को इंडिया में कंपनी ने 64,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था, हालांकि, इस समय फोन को आप फ्लिपकार्ट से 54,998 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, आप विभिन्न बैंक डिस्काउंट्स का भी लाभ उठा सकते हैं:
HDFC बैंक Pixel क्रेडिट कार्ड EMI पर 12 महीनों तक 12% की छूट, ₹1500 तक।
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI पर 12 महीने और उससे ऊपर की अवधि पर 10% की छूट, ₹1,200 तक।
यदि आप ₹1,500 का बैंक डिस्काउंट लेते हैं, तो आप OnePlus 12 को सिर्फ ₹53,498 में खरीद सकते हैं। अब, आइए जानते हैं OnePlus 12 की सबसे बड़ी खासियत क्या हैं।
OnePlus 12 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
OnePlus 12 में 6.82 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3168 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 10-बिट कलर, HDR10+, Dolby Vision, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ मिलती है।
Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर चलने वाले OnePlus 12 में 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज है। यह OxygenOS 14 के साथ आता है, और OxygenOS 15 का अपग्रेड भी उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए, OnePlus 12 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। अंत में, OnePlus 12 में 5400mAh की बैटरी है, जो 100-वाट फास्ट चार्जिंग, 50-वाट वायरलेस चार्जिंग और 10-वाट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।