OnePlus 12 इस समय एक बहुत बड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध है, कुछ ऐसा जो हमें बहुत मुश्किल से देखने को मिलता है। इस फ्लैगशिप डिवाइस को अभी Flipkart पर बिना किसी विशेष सेल इवेंट के सस्ती कीमत में सेल किया जा रहा है, जो कि तो हैरानी वाली बात है। यह लोगों को इस बात को लेके भी कन्फ्यूज करता है कि यह वनप्लस फोन डील कब खत्म होगी। लेकिन, जो लोग OnePlus 12 को काम दाम पर खरीदने का इंतज़ार कर रहे हैं, उनके लिए बता दें कि शायद यह समय आपके लिए एकदम सही रहेगा। आइए इस लेटेस्ट वनप्लस फोन डील के बारे में सबकुछ डिटेल में जानते हैं।
आर्टिकल लिखने के दौरान OnePlus 12 फ्लिपकार्ट पर 12GB + 256GB (ग्लेशियर व्हाइट) स्टोरेज मॉडल के लिए 57,386 की शुरुआती कीमत के साथ लिस्टेड है। यह इसके 64,999 रुपए के असली लॉन्च प्राइस पर भारी कटौती है। इसका मतलब है कि यह डिवाइस 7613 रुपए के फ्लैट डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध है। इस समय कोई भी दूसरा अधिकृत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म OnePlus 12 को इतने सस्ते में पेश नहीं कर रहा है। इच्छुक ग्राहक इस वनप्लस फ्लैगशिप फोन को और भी सस्ते में अपना बनाने के लिए बैंक ऑफर्स को भी चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कम प्राइस में ज्यादा फीचर, बेहद खास है Motorola का ये फोन, इस टाइम मिल रहा सस्ते में
OnePlus 12 केवल 9 महीने पुराना है लेकिन यह अब भी अपनी कीमत से लेकर परफॉर्मेंस तक हर मामले में सॉलिड है और खरीदने के लायक है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप के साथ आता है जो एक पॉवरफुल हाई-एंड मोबाइल प्रोसेसर है। जो लोग के परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड स्मार्टफोन चाहते हैं वो भी एक बढ़िया स्क्रीन और डीसेंट बैटरी लाइफ के साथ, तो यह सबसे अच्छा किफायती फ्लैगशिप डिवाइस है जिसे आप अभी खरीद सकते हैं। इसमें 120Hz स्क्रीन मिलती है जो HDR10+, डॉल्बी विज़न और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करती है।
इस हैंडसेट का डिजाइन भी काफी प्रीमियम है और सॉफ्टवेयर अब भी काफी क्लटर-फ्री है। यह उन सभी उपयोगी फीचर्स के साथ आता है जो एक यूजर शायद अपने फोन में जरूर चाहेगा। इनमें ऐप लॉक, हाइड ऐप्स और अन्य शामिल हैं। कंपनी ने OnePlus 12 में 4 साल के एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड्स और 5 साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है।
कैमरा परफॉर्मेंस भी अच्छी है और इसी प्राइस रेंज के दूसरे फोन्स की तुलना में वनप्लस 12 दिन की रोशनी में ज्यादा बढ़िया शॉट्स ले सकता है। यहाँ सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि वनप्लस अब भी अपने फोन्स के साथ फास्ट चार्जर दे रहा है, जबकि कई अन्य प्रमुख ब्रांड्स ऐसा नहीं करते। वनप्लस 12 में 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कुल मिलाकर, OnePlus 12 एक सॉलिड डिवाइस है और इस समय ऑनलाइन एक आकर्षक कीमत पर सेल हो रहा है।