फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 5G अभी एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स के साथ उपलब्ध है, जो इस प्रीमियम स्मार्टफोन को कम कीमत पर अपना बनाने का सुनहरा मौका दे रहा है। भले ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सीधा डिस्काउंट ऑफर न करे, लेकिन यह बैंक कार्ड ऑफर्स और पुराने डिवाइसेज़ के लिए ट्रेड-इन डील्स के जरिए बचत के साथ जरूर कॉम्पनसेट कर रहा है। OnePlus 12 की प्रतिस्पर्धी कीमत के बावजूद भी इसके हाई-एंड फीचर्स को देखते हुए ये डिस्काउंट्स हैंडसेट के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को और भी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। आइए इन ऑफर्स पर नजदीकी से एक नजर डालते हैं।
अमेज़न वनप्लस 12 (12GB/256GB) को इसकी असली कीमत पर 5% डिस्काउंट के साथ पेश कर रहा है जिससे इसकी कीमत घटकर 61,999 रुपए हो गई है। वनकार्ड यूजर्स इस पर 7000 रुपए का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, इससे स्मार्टफोन की कीमत और भी घटकर 54,999 रुपए हो जाएगी।
इसके अलावा, अगर आप अच्छी कंडीशन में अपना पुराना OnePlus 11 5G एक्सचेंज करते हैं, तो आप 25,250 रुपए तक की भारी भरकम एक्सचेंज वैल्यू भी पा सकते हैं। इससे नए वनप्लस 12 की फाइनल कीमत केवल 29,749 रुपए रह जाएगी। अन्य बैंक कार्ड ऑफर्स पर अधिक डिटेल्स जानने के लिए आप अमेज़न की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
डिस्प्ले: वनप्लस 12 एक 6.82-इंच की QHD+ LTPO ProXDR डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz स्मूद रिफ्रेश रेट और 10-बिट कलर डेप्थ ऑफर करती है। साथ ही शानदार विजुअल्स के लिए इसमें 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस भी मिलती है।
परफॉर्मेंस: वनप्लस 12 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस OxygenOS पर चलता है जो लेटेस्ट Android 14 पर आधारित है।
कैमरा: इसके वर्सेटाइल कैमरा सिस्टम में 50MP Sony LYT-808 मेन OIS सेंसर, 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS के साथ एक 64MP OmniVision OV64B टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल है। इसके अलावा सेल्फ़ी के लिए 32MP Sony IMX615 फ्रन्ट कैमरा मिलता है।
बैटरी: यह स्मार्टफोन एक 5400mAh बैटरी को पैक करता है जो 80W सुपरवूक वायर्ड चार्जिंग और 50W एयरवूक वायरलेस चार्जिंग के साथ बिजली की रफ्तार जैसी तेज चार्जिंग क्षमताएं ऑफर करती है।
यह भी पढ़ें: 50MP के चार कैमरा वाले Vivo V40 Pro पर भारी छूट, सस्ता दाम देखकर लोग बोले OMG! देखें टॉप फीचर