OnePlus 11R VS iPhone 13: Amazon की Exciting Sale में मिल रहे बेहद सस्ते, कौन सा ऑफर सबसे बेस्ट | Tech News
OnePlus 11R VS iPhone 13: Amazon India पर Amazon Great Indian Festival Sale 2023 की शुरुआत 8 October से होने वाली है।
Amazon Sale के दौरान बहुत से 5G Phones पर कंपनी की ओर से तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
ऐसा ही ऑफर OnePlus 11R और iPhone 13 पर भी मिलने वाला है।
OnePlus 11R VS iPhone 13: Amazon India पर Amazon Great Indian Festival Sale 2023 की शुरुआत 8 October से होने वाली है। हालांकि सेल Prime Members के लिए एक दिन पहले ही शुरू हो जाने वाली है। Amazon Sale के दौरान बहुत से 5G Phones पर कंपनी की ओर से तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
ऐसा ही ऑफर OnePlus 11R पर कंपनी दे रही है। इस फोन को 34999 रुपये में खरीद सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर OnePlus 11R VS iPhone 13 पर मिलने वाली डील्स में क्या अंतर है। इसके अलावा कौन सा फोन इस सेल में आपके लिए बेस्ट रहेगा।
यह भी पढ़ें: Industry – First ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ जल्द भारत में आएगा Oppo Find N3 Flip, देखें डिटेल्स | Tech News
OnePlus 11R पर Amazon Sale में Bumper Offer
OnePlus 11R स्मार्टफोन को Amazon Great Indian Festival Sale में 39,999 रुपये की कीमत में सेल के लिए लिस्ट किया गया है। हालांकि इस फोन पर आपको 3000 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिलने वाला है। इस कूपन को सेल पेज पर देखा जा सकता है। इसके बाद फोन की कीमत 36999 रुपये रह जाने वाली है। हालांकि SBI Bank Cards पर 2000 रुपये का डिस्काउंट अलग से मिलेगा, यानि फोन को आप 34999 रुपये में खरीद सकते हैं। यहाँ से खरीदें!
OnePlus 11R Specifications and Feature
OnePlus 11R के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि यह फोन स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 100W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
iPhone 13 पर Amazon Sale में Bumper Offer
अगर आप iPhone 13 को खरीदना चाहते हैं तो Amazon Great Indian Festival Sale में आप फोन को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते है। Amazon Sale के दौरान फोन की कीमत घटकर मात्र 39999 रुपये के आसपास रह सकती है। iPhone 13 को इस समय 52,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि फोन पर 12% डिस्काउंट दिया जा रहा है। iPhone 13 की असल कीमत 59900 रुपये के आसपास है। यहाँ से खरीदें!
यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days में Poco M6 Pro 5G मिलेगा कौड़ियों के दाम! जानें पूरा Offer | Tech News
iPhone 13 पर ग्राहकों को SBI Bank Cards पर 2500 रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके बाद फोन की कीमत घटकर बेहद कम रह जाने वाली है। इतना ही नहीं, पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर आपको 37500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। अब अगर सभी डिस्काउंट को मिला दिया जाए तो फोन की कीमत बेहद ही कम रह जाती है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile