कई टीज़र्स के बाद OnePlus ने पुष्टि कर दी है कि यह OnePlus 11R 5G के Solar Red वर्जन को इस हफ्ते भारत में लॉन्च करेगा। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को बेहतर बनाकर, 18GB रैम और 512GB स्टोरेज शामिल करके असली OnePlus 11R 5G की हार्डवेयर क्षमता को बढ़ाया गया है।
कंपनी का कहना है कि यह नया फोन 16GB वर्जन की 44-ऐप्स की लिमिट को पार करके एक ही समय पर 50 ऐप्स को आसानी से चला सकता है। साथ ही वनप्लस ने यह भी कहा कि यह बढ़ी हुई रैम फोन को केवल 6% अधिक फास्ट ही नहीं बनाती, बल्कि भारी टास्क के दौरान लैग को भी खत्म करता है।
यह भी पढ़ें: अब Nokia के इस फोन से फटाफट कर पाएंगे UPI Payments, शामिल हुआ ये जबरदस्त फीचर | Tech News
OnePlus का दावा है कि यह स्मार्टफोन Genshin Impact में 59.46 fps के आकर्षक एवरेज फ्रेम रेट को लगातार बनाए रखता है जो बिना किसी बाधा के एक घंटे तक चलने वाले गेमिंग सेशन सुनिश्चित करता है।
OnePlus ने कहा कि, OnePlus 11R 5G के आइकॉनिक ‘Red’ वेरिएंट के बैक पैनल को टेक्सचर्ड वीगन लेदर के साथ बारीकी से डिजाइन किया गया है, वीगन लेदर का रिच और सपल टेक्सचर केवल Opulence को ही नहीं दर्शाता, बल्कि इसे हाथ से महसूस करने पर क्लासिक सैंडस्टोन जैसी कल्पना भी होती है,जिससे यूजर्स को एक सहज पकड़ मिलती है। यह डिवाइस के प्रीमियम एस्थेटिक को कॉम्प्लिमेंट देता है और Nostalgia का एक टच शामिल करता है।
यह भी पढ़ें: Galaxy S23 FE : कल Entry लेगा Samsung का Affordable फ्लैगशिप फोन, देखें क्या होगी बड़ी खासियत | Tech News
इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बाकी सभी स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे ही हैं। इस डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट, 50MP IMX890 सेंसर, 5000mAh बैटरी और 100W SuperVOOC Endurance Edition चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है जो केवल 25 मिनट में फोन को 1 से 100% तक चार्ज कर देता है।
OnePlus 11R 5G का नया Red वेरिएंट 7 अक्टूबर 12 AM लॉन्च होने वाला है और इसे Amazon.in और वनप्लस इंडिया स्टोर पर सेल किया जाएगा जहाँ ग्राहकों को इस फोन की खरीद पर 999 RedCoins और फ्री वनप्लस प्रोडक्ट्स जीतने का मौका मिलेगा।