OnePlus के इस फोन की कीमत में भारी गिरावट, खरीदने पर होगा हजारों का फायदा, क्या आप खरीदेंगे?
OnePlus 11R की कीमत में हुई 3000 रुपये की कटौती
हालांकि OnePlus 12R को कुछ पैसे देकर खरीदा जा सकता है।
OnePlus 11R का दूसरा बड़ा प्रतिद्वंदी iQOO Neo 9 Pro है।
OnePlus के एक जाने माने स्मार्टफोन में भारी गिरावट आई है, यह कंपनी का पिछले साल का स्मार्टफोन है। असल में OnePlus 11R स्मार्टफोन की असल कीमत 39,999 रुपये के आसपास है। हालांकि अब इस फोन को 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। हालांकि टॉप-एंड मॉडल की कीमत में 3000 रुपये के प्राइस कट हुआ है।
हालांकि इस फोन की कीमत में गिरावट जरूर आई है, लेकिन इस फोन को अभी हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 12R और iQOO Neo 9 Pro ऐसे फोन्स से कड़ी टक्कर मिल रही है। असल में इन फोन्स में भी फीचर और स्पेक्स OnePlus के इस फोन जैसे ही हैं। आइए अब नजर डालते है कि आखिर OnePlus 11R पर कैसे डील मिल रही है।
OnePlus 11R पर मिल रही है धमाका डील
OnePlus 11R स्मार्टफोन की बात करें तो फोन के दोनों ही मॉडल की कीमत में भारी गिरावट आई है। OnePlus 11R के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 2000 रुपये की भारी कटौती के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत घटकर अब मात्र 37,999 रुपये ही बचती है। इसके अलावा अगर हम 16GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की बात करें तो यह फोन 3000 रुपये के डिस्काउंट पर आपको मिलने वाला है। इसकी कीमत अब 41,999 रुपये है।
पुराना होने के बाद भी बेहतरीन है OnePlus 11R
हालांकि OnePlus 11R स्मार्टफोन एक साल पुराना हो चुका है। इस फोन में एक 6.7-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। कैमरा की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का Sony IMX890 प्रोसेसर मिलता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो कैमरा भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। फोन में एक 100W की SUPERVOOC Fast Charging वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।
क्यूँ न खरीद लिया जाए OnePlus 12R?
हालांकि हम जानते है कि OnePlus 11R स्मार्टफोन की कीमत में भारी गिरावट आई है। इसके प्राइस में कटौती हुई है। हालांकि OnePlus 112R स्मार्टफोन भी एक अच्छा खासा फोन है। बाजार में इसे एक लेटेस्ट फोन के तौर पर भी देखा जा सकता है। इस फोन के लिए आपको मात्र 2000 रुपये ज्यादा देने पड़ रहे हैं। इसके बाद आपको एक नए साल का नया स्मार्टफोन मिल जाने वाला है।
OnePlus 12R में एक बड़ी 5500mAh की बैटरी मिलती है, फोन में एक बढ़िया डिस्प्ले भी मिलती है। इसके अलावा इस फोन में IP54 रेटिंग भी मिलती है, फोन में गोरिला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। फीचर और स्पेक्स को देखते हुए यह फोन आपके लिए एक बेहतर फोन हो सकता है।
क्या खरीद लेना चाहिए iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन?
OnePlus 11R के एक अन्य प्रतिद्वंदी के तौर पर iQOO Neo 9 Pro को भी देखा जा सकता है। इस फोन में भी आपको कम कीमत में OnePlus 11R से बेहतर स्पेक्स और फीचर मिलते हैं। iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन में एक 144Hz LTPO AMOLED पैनल मिलता है। इस फोन में एक 5160mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन में एक 50MP का Sony IMX920 सेन्सर मिलता है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile