भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 11R, कीमत है 39,999 रुपये से शुरू

Updated on 07-Feb-2023
HIGHLIGHTS

OnePlus 11R भारत में हुआ लॉन्च

OnePlus 11R की शुरुआती कीमत है 39,999 रुपये

21 फरवरी से शुरू होंगे OnePlus 11R के प्री-ऑर्डर

OnePlus 11R में R का मतलब "रेडी फॉर दि फ्यूचर" है और फोन केवल भारत में उपलब्ध है। फोन सस्ती कीमत में अधिक तकनीक प्रदान करना है। OnePlus 11R को सोनिक ब्लैक और गैलेक्टिक सिल्वर रंगों में पेश किया जाएगा।

OnePlus 11R स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 11 की तरह, OnePlus 11R स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है और रैम-वीटा तकनीक के साथ 16 जीबी तक LPDDR5x रैम ऑफर करता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित OxygenOS कस्टम स्किन पर काम करता है। 

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए सबसे बेस्ट प्लांस हैं ये, फ्री में मिलेगा Netflix और Amazon Prime

स्मार्टफोन में FHD रेजोल्यूशन के साथ कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz (40-120hz) और ब्राइटनेस 1450nits है।

स्मार्टफोन में 120Hz सुपरफ्लूड डिस्प्ले, हाइपरटच इंजन और टेक कंपनी का बेहतरीन कूलिंग सिस्टम दिया गया है। OnePlus 11R में OnePlus 11 5G के समान ही कैमरा सेंसर है। इसमें 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 4cm मैक्रो लेंस है।

OnePlus 11R में बैटरी हेल्थ इंजन के साथ 100W SuperVooc और 5000mAh बैटरी दी गई है, जो OnePlus 11 5G में भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन में एक SuperVoocS इंडस्ट्री लीडिंग स्मार्ट चार्जिंग चिपसेट भी है। डिवाइस 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और फोन 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

कैमरा की बात करें तो, OnePlus 11R 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16MP का फ्रन्ट कैमरा है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, GPS और एक USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। फोन का मेजरमेंट 163.1×74.1×8.53 मिमी और वजन 205 ग्राम है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस और एक अलर्ट स्लाइडर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब आप भी उठा सकेंगे 5G हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ

OnePlus 11R कीमत

OnePlus 11R की भारतीय कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये और 16GB + 256GB वेरिएंट के लिए 44,999 रुपये रखी है। डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू होंगे और उपलब्धता 28 फरवरी से शुरू होगी। डिवाइस सोनिक ब्लैक और गैलेक्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :