16GB RAM वाला यह 5G फोन हमेशा के लिए हुआ हजारों रुपए सस्ता! खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

Updated on 06-Mar-2024
HIGHLIGHTS

वनप्लस ने देश में OnePlus 11R 5G हैंडसेट की कीमत में भारी कटौती कर दी है।

कीमत को और भी कम करने के लिए ग्राहक बैंक डिस्काउंट्स का भी लाभ उठा सकते हैं।

इस डिवाइस को एक 5000mAh बैटरी पॉवर देती है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OnePlus 11R 5G भारत में पिछले साल फरवरी में एक मिड-रेंज प्रीमियम 5G पेशकश के तौर पर लॉन्च हुआ था। वनप्लस ने देश में इस हैंडसेट की कीमत में भारी कटौती कर दी है। इसके अलावा कीमत को और भी कम करने के लिए ग्राहक बैंक डिस्काउंट्स का भी लाभ उठा सकते हैं। साथ ही यहाँ अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मिलती है।

OnePlus 11R 5G New Price

कम्पनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत को 3000 रुपए तक घटा दिया है। अब तक इस हैंडसेट का 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएन्ट 39,999 रुपए में आता था और 16GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल का लॉन्च प्राइस 44,999 रुपए था। लेकिन अब 2000 और 3000 रुपए के प्राइस कट के बाद इनकी कीमत घटकर क्रमश: 37,999 रुपए और 41,999 रुपए हो गई है। नई कीमत को अमेज़न और वनप्लस इंडिया वेबसाइट दोनों पर देखा जा सकता है। यह डिवाइस गैलेक्टिक सिल्वर, सॉनिक ब्लैक और सोलर रेड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। 

oneplus 11r solar red edition

इसके अलावा कम्पनी ICICI बैंक, वनकार्ड क्रेडिट कार्ड्स के जरिए की गई खरीदारी और EMI लेनदेन पर 1000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। साथ ही EMI ऑप्शन्स 4,334 रुपए प्रतिमाह से शुरू होते हैं। वहीं अमेज़न प्लैटफॉर्म Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड्स के साथ 2500 रुपए के वेलकम रिवॉर्ड्स दे रहा है। 

OnePlus 11R Specifications

वनप्लस 11आर स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13-आधारित OxygenOS पर चलता है और इसमें 6.74-इंच फुल HD+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz अडाप्टिव डायनेमिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए एक होल-पंच कटआउट दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस है। 

oneplus 11r price cut

ऑप्टिक्स के लिए इसमें एक ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। साथ ही आगे की तरफ 16MP सेल्फी शूटर भी मिलता है। इस डिवाइस को एक 5000mAh बैटरी पॉवर देती है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :