OnePlus 11 लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, देखें टॉप 3 कन्फर्म फीचर्स
कंपनी ने पुष्टि की है कि 7 फरवरी को OnePlus 11 आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगा।
OnePlus 11 के साथ कंपनी OnePlus Buds Pro 2 ट्रूली वायरलेस इयरबड्स भी लॉन्च कर सकती है।
कंपनी ने लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन के तीन फीचर्स की पुष्टि कर दी है।
OnePlus 11 अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च होने वाला है। OnePlus की ओर से यह पुष्टि की गई है कि, यह अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन 7 फरवरी को ग्लोबल मार्केट के साथ साथ भारत में भी आधिकारिक तौर से लॉन्च होगा। कंपनी OnePlus 11 के साथ ही OnePlus Buds Pro 2 ट्रूली वायरलेस इयरबड्स भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
OnePlus 11 के लॉन्च से पहले इसके कई आवश्यक स्पेक्स और फीचर्स आधिकारिक तौर पर रिवील कर दिए गए हैं। आइए उन तीन फीचर्स पर नज़र डालते हैं जो हम OnePlus 11 में निश्चित तौर पर देखने वाले हैं।
स्नैप्ड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर
क्वालकॉम का अगली जनरेशन का स्नैप्ड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर लॉन्च होने के बाद OnePlus ने यह बताया कि कंपनी का अगला स्मार्टफोन इसी लेटेस्ट प्रीमियम चिपसेट के साथ आएगा। कंपनी ने आधिकारिक टीजर्स के माध्यम से इस जानकारी की पुष्टि की। यह मार्केट में अभी तक का सबसे पावरफुल चिपसेट है। स्मार्टफोन के वेरिएंट्स की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है लेकिन यह 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है जिसमें स्टोरेज को बढ़ाने का सपोर्ट भी शामिल हो सकता है।
अलर्ट स्लाइडर
OnePlus 11 की लॉन्च डेट की पुष्टि करते समय चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने यह भी खुलासा किया कि स्मार्टफोन में अलर्ट स्लाइडर दोबारा वापस आ रहा है। कुछ लेटेस्ट OnePlus डिवाइसेज में से अलर्ट स्लाइडर पहले रिमूव कर दिया गया था जिनमें लेटेस्ट प्रीमियम OnePlus 10T 5G भी शामिल था। लेकिन अब OnePlus 11 के साथ कंपनी अलर्ट स्लाइडर वापस लॉन्च कर रही है।
Hasselblad कैमरा
कंपनी से पता चला है कि OnePlus 11 के लिए इसने Hasselblad के साथ पार्टनरशिप की है। हालांकि, अभी तक कैमरा स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन Hasselblad की पार्टनरशिप को ध्यान में रखते हुए हम अनुमान लगा सकते हैं कि डिवाइस की कैमरा परफॉर्मेंस टॉप क्लास हो सकती है। कंपनी इससे पहले भी अपने प्रीमियम डिवाइसेज के लिए Hasselblad के साथ पार्टनरशिप कर चुकी है।
इन तीनों फीचर्स को ध्यान में रखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि OnePlus 11 का सबसे पहला फोकस टॉप-नौच कैमरा और परफॉर्मेंस के साथ बढ़िया यूजर अनुभव देना है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन OnePlus 11T पर एक बड़ा अपग्रेड हो सकता है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile