OnePlus ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 लॉन्च किया था जिसे 7 फरवरी को भारत और ग्लोबल बाजार में पेश किया गया था। यह स्मार्टफोन कंपनी के पिछले फोन OnePlus 10 Pro की जगह आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल कंपनी OnePlus 11 Pro को लॉन्च नहीं करेगी। अब ग्लोबल लॉन्च से पहले OnePlus के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन के रैम और स्टॉरिज की जानकारी सामने आई है।
चीन में लॉन्च हुए OnePlus 11 वेरिएंट की बात करें तो डिवाइस में 12GB+256GB, 16GB+256GB और 16GB+512GB मिलता है जबकि भारतीय वेरिएंट में 8GB+128GB और 12GB+256GB स्टॉरिज मिलेगा।
यह भी पढ़ें: भारत में पहले स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 वाले फोन के तौर पर आया iQOO 11
अभी यह साफ नहीं है कि भारतीय वेरिएंट में 16GB+512GB स्टॉरिज के साथ आएगा या नहीं। फोन को ब्लैक और ग्रीन दो रंगों में पेश किया जाएगा।
OnePlus 11 में 6.7-इंच की QHD+ E4 OLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश ऑफर करता है। OnePlus ने एचडीआर 10+ के साथ-साथ एलटीपीओ 3.0 के लिए सपोर्ट दिया है।
OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन की तुलना में आपको इस पर पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन और थोड़ा अलग रियर पैनल डिज़ाइन दिखाई देगा। नया वर्जन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC द्वारा संचालित है और यह UFS 4.0 स्टोरेज वर्जन का उपयोग कर रहा है, जो बेहतर परफॉरमेंस करने में मदद करता है। हमेशा की तरह, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता है। ऐसे में लोगों को क्लाउड स्टोरेज सेवाओं पर निर्भर रहना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: OMG! जल्द बंद हो जाएगी Google की ये धांसू सेवा, क्या आप करते हैं इस्तेमाल?
डिवाइस Android 13-आधारित OxygenOS कस्टम स्किन पर काम करने वाला है। अभी इसका पता नहीं चल पाया है कि डिवाइस कंपनी के ने सॉफ्टवेयर पॉलिसी का सपोर्ट है या नहीं, जिसमें मूल रूप से चार साल के अहम Android OS अपग्रेड शामिल हैं। वनप्लस डिवाइस के साथ 100W का चार्जर दे रहा है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।