OnePlus आज चीन में अपना नया पॉवरफुल स्मार्टफोन OnePlus 11 लॉन्च करने के लिए तैयार है और इस फोन को 7 फरवरी को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। फोन के लॉन्च से पहले ही कैमरा से जुड़ी जानकारी सामने आई है। खबरें मिल रही हैं कि OnePlus 11 का कैमरा Apple iPhone को टक्कर देगा। वनप्लस के ने फोन के सामने मौजूदा एंड्रॉइड फोंस भी टिक नहीं पाएंगे।
यह भी पढ़ें: Realme GT Neo5 हो सकता है कंपनी का 240W हाइ-स्पीड चार्जिंग वाला पहला स्मार्टफोन
Weibo पर कंपनी के ने फोन की जानकारी देखी गई है जहां कुछ कैमरा सैंपल्स को भी साझा किया गया है। दावा किया जा रहा है कि डिवाइस में 12 प्रतिशत बेहतर कलर और व्हाइट बैलेंस देखने को मिलेगा। इसके अलावा, यूजर्स को RAW फोटोग्राफी का भी सपोर्ट मिलेगा।
अगर OnePlus 11 के कैमरा की बात करें तो डिवाइस में गोलाकार कैमरा मॉड्यूल के अंदर 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा, 48MP वाइड-माइक्रो कैमरा और 2x पोर्ट्रेट Sony IMX709 कैमरा दिया जाएगा। अभी तक सेल्फी कैमरा की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ लीक्स के मुताबिक फोन में 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Airtel का यह स्पेशल रिचार्ज 100 रुपये अधिक देने पर दे रहा है OTT का लाभ
OnePlus 11 स्नैप्ड्रैगन 8 Gen 2 SoC के साथ आ सकता है और इसके साथ 16GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑफर की जा सकती है। स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसके अतिरिक्त, डिवाइस एक 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आने की संभावना है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2K रिजॉल्यूशन और एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।