16GB रैम के साथ OnePlus 10T है कंपनी का पहला फोन, इस दिन है लॉन्च

16GB रैम के साथ OnePlus 10T है कंपनी का पहला फोन, इस दिन है लॉन्च
HIGHLIGHTS

OnePlus 10T भारत और दुनिया भर में 3 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है।

आधिकारिक लॉन्च से पहले, स्मार्टफोन निर्माता ने OnePlus 10T के बारे में एक जरूर डीटेल का खुलासा किया है।

लेटेस्ट टीज़र से पता चलता है कि OnePlus 10T 16GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा।

OnePlus 10T भारत और दुनिया भर में 3 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है। आधिकारिक लॉन्च से पहले, स्मार्टफोन निर्माता ने OnePlus 10T के बारे में एक जरूर डीटेल का खुलासा किया है। लेटेस्ट टीज़र से पता चलता है कि OnePlus 10T 16GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा, 16GB रैम के साथ यह OnePlus का पहला फोन होने वाला है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि OnePlus की ओर से 256GB स्टॉरिज के साथ तो फोन्स को लॉन्च किया गया है, लेकिन 16GB रैम किसी OnePlus Phone में पहली दफा ही आने वाली है। 

यह भी पढ़ें: 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 778G और 64MP ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ OPPO K10 Vitality Edition

 

oneplus 10t

OnePlus 10T आधिकारिक रेंडर 

PriceBaba की रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 10T, OnePlus 10 Pro जैसा ही डिजाइन फॉलो करेगा लेकिन इसमें अलर्ट स्लाइडर और Hasselblad ब्रांडिंग की मौजूदगी नहीं दिखेगी। OnePlus ने The Verge से बातचीत के दौरान भी पुष्टि की थी कि डिवाइस में अलर्ट स्लाइडर मौजूद नहीं होगा और OnePlus 10T की शेयर की गई तस्वीरों से भी डिजाइन और कलर ऑप्शन की पुष्टि हुई है। OnePlus 10T मूनस्टोन ब्लैक और जेड ग्रीन कलर में लॉन्च हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: थिएटर में रिलीज हुई ये फिल्में अब OTT पर हो गई हैं उपलब्ध, देखें कहाँ…

OnePlus 10T अनुमानित स्पेक्स 

OnePlus 10T में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा जबकि OnePlus 10 Pro को स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 का साथ दिया गया था। डिवाइस को 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। 

OnePlus 10T में 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलेगा जो Sony IMX766 सेन्सर का उपयोग करता है। इसे OIS के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा 120-डिग्री FOV और 2MP मैक्रो कैमरा का साथ दिया जाएगा। फोन के फ्रन्ट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। डिवाइस में 4,800mAh की बैटरी मिल सकती है जो 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

OnePlus 10T कीमत 

लीक के मुताबिक, OnePlus 10T की शुरुआती कीमत Rs 49,999 रहेगी और इसकी सेल 6 अगस्त से शुरू होगी। 

यह भी पढ़ें: दमदार बैटरी और अधिक स्टॉरिज का बेजोड़ संगम हैं ये फोंस, देखें फीचर्स

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo