कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर OnePlus 10T मार्वल एडिशन का टीजर लॉन्च कर दिया गया है।
OnePlus 10T, 16GB + 265GB वेरिएंट के साथ आ सकता है।
OnePlus 10T मार्वल एडिशन की स्पेसिफिकेशंस OnePlus 10T के जैसी हो सकती हैं।
OnePlus भारत में मार्वल फैंस के लिए OnePlus 10T के लिमिटेड एडिशन वर्जन पर काम कर रहा है। ब्रांड ने पहले ही सोशल मीडिया पर स्मार्टफोन का टीजर लॉन्च कर दिया है, और डिज़नी इंडिया द्वारा OnePlus 10T मार्वल एडिशन की कुछ स्पेसिफिकेशंस रिवील की गई हैं। लिस्टिंग के आधार पर कहा जा सकता है कि, यह OnePlus 10T का 16GB + 265GB वेरिएंट हो सकता है जो मूनस्टोन ब्लैक कलर और खास मार्वल की अच्छाइयों के साथ आ सकता है।
ONEPLUS 10T मार्वल एडिशन अन्य डिटेल्स
OnePlus 10T मार्वल एडिशन एक आयरन मैन स्मार्टफोन केस, एक कैप्टन अमेरिका पॉप सॉकेट और एक ब्लैक पैंथर थीम वाले फोन स्टैंड के साथ आएगा। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि क्या फोन की थीम के रूप में UI और सॉफ्टवेयर में कॉस्मेटिक बदलाव होंगे या नहीं।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, OnePlus 10T मार्वल एडिशन बिल्कुल OnePlus 10T के जैसा हो सकता है। डिवाइस एक 6.7-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ HDR1-+ और 1080p रिजॉल्यूशन ऑफर कर सकता है। स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 8 प्लस Gen 1 चिपसेट के साथ 16GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS3.1 स्टोरेज मिल सकती है। यह फोन एंडरोइड 12 आधारित OxygenOS 12.1 सॉफ्टवेयर पर चल सकता है। कैमरा की बात करें तो, इसमें आपको 50MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। डिवाइस में एक 4,800mAh बैटरी शामिल हो सकती है जो 150W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।