OnePlus 10T भारत में 3 अगस्त को लॉन्च होने वाला है और इसी दिन डिवाइस को ग्लोबल बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। OnePlus 10T कंपनी का फ्लैगशिप फोन है जो OnePlus 10 Pro को जॉइन करेगा जिसे इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। OnePlus काफी समय से 10T के लॉन्च को टीज़ कर रहा है और अब PriceBaba के सौजन्य से आधिकारिक रेन्डर सामने आए हैं जिससे फोन के सभी स्पेक्स और अनुमानित कीमत का पता चल पाया है।
यह भी पढ़ें: 4G Plans के मुकाबले कितने महंगे होंगे 5G Plans; देखें कब इंडिया में लॉन्च होगा 5G Network
PriceBaba की रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 10T, OnePlus 10 Pro जैसा ही डिजाइन फॉलो करेगा लेकिन इसमें अलर्ट स्लाइडर और Hasselblad ब्रांडिंग की मौजूदगी नहीं दिखेगी। OnePlus ने The Verge से बातचीत के दौरान भी पुष्टि की थी कि डिवाइस में अलर्ट स्लाइडर मौजूद नहीं होगा और OnePlus 10T की शेयर की गई तस्वीरों से भी डिजाइन और कलर ऑप्शन की पुष्टि हुई है। OnePlus 10T मूनस्टोन ब्लैक और जेड ग्रीन कलर में लॉन्च हो सकता है।
https://twitter.com/heyitsyogesh/status/1551403363798958080?ref_src=twsrc%5Etfw
OnePlus 10T में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा जबकि OnePlus 10 Pro को स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 का साथ दिया गया था। डिवाइस को 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Prime Day 2022 के बाद Amazon की इस सेल में यूजर्स उठा सकते हैं धमाकेदार लाभ, जल्दी करें बचे हैं कुछ ही दिन
OnePlus 10T में 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलेगा जो Sony IMX766 सेन्सर का उपयोग करता है। इसे OIS के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा 120-डिग्री FOV और 2MP मैक्रो कैमरा का साथ दिया जाएगा। फोन के फ्रन्ट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। डिवाइस में 4,800mAh की बैटरी मिल सकती है जो 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
लीक के मुताबिक, OnePlus 10T की शुरुआती कीमत Rs 49,999 रहेगी और इसकी सेल 6 अगस्त से शुरू होगी।