OnePlus 10T भारत में हुआ लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता
OnePlus 10T स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 के साथ भारत में हुआ लॉन्च
50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है OnePlus 10T
भारत में OnePlus 10T की कीमत है 49,999 रुपये
OnePlus 10T स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1, 150W फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च हुआ है। OnePlus 10T को ऑफिशियली भारत में और ग्लोबली OnePlus 10 सीरीज के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन के रूप में लॉन्च किया गया है । OnePlus 10T भारत के स्मार्टफोन बाजार में OnePlus 10 Pro और OnePlus 10R की श्रेणी में शामिल हो गया है। वनप्लस 10T वनप्लस का पहला फ्लैगशिप फोन है जो आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर को दूर करता है और हैसलब्लैड ब्रांडिंग को भी स्किप कर देता है। आइए जानते है OnePlus 10T के फीचर्स और इस फोन में क्या कुछ नया दिया गया है।
यह भी पढ़ें: BSNL ने Rs 2022 में पेश किया नया प्रीपेड प्लान, इन यूजर्स के लिए है बेस्ट
OnePlus 10T की कीमत और उपलब्धता
OnePlus 10T की कीमत भारत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं 12GB + 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 54,999 रुपये है और 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। OnePlus 10T की सेल भारत में 6 अगस्त से शुरू होगी और यह जल्द amazon.in, oneplus.in और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदने के लिए भी उपलब्ध होगा।
OnePlus 10T की स्पेसिफिकेशन
OnePlus 10T में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। 10T 10-बिट पैनल का उपयोग करता है जो 1 बिलियन रंगों को सपोर्ट करता है और यह गोरिल्ला ग्लास 5 को प्रोटेक्ट करता है। स्क्रीन पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Nokia 8120 4G के स्पेक्स और कीमत से मिली किफायती फीचर फोन की जानकारी
OnePlus 10T 8.75mm का है और इसका वज़न 203 ग्राम है। बैक पैनल पर भी गोरिला ग्लास 5 दिया गया है जो उसे प्रोटेक्ट करता है। और इस फोन को दो रंगों में पेश किया जा रहा है: मूनस्टोन ब्लैक और जेड ग्रीन।
OnePlus 10T में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा है जिसमें 50MP कैमरा दिया है, और यह Sony IMX766 सेंसर f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा 120-डिग्री FOV और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ है। आगे की तरफ, पंच-होल नॉच कटआउट के अंदर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा से 4K UHD में 60FPS तक प्रो मोड, नाइटस्केप 2.0 और अल्ट्रा एचडीआर जैसे फीचर्स के साथ रिकॉर्ड किया जा सकता हैं। OnePlus 10T 4,800mAh की बैटरी से लैस है जो 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। OnePlus का दावा है कि यह केवल 19 मिनट में 0-100% पूरी तरह चार्ज हो सकता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile