OnePlus के आगामी स्मार्टफोन यानि OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन में आपको एक यूनीक और आइकोनिक अलर्ट स्लाइडर नहीं होने वाला है। यूजर्स को इस फीचर का अभाव फोन में नजर आने वाला है। हालांकि अब कंपनी ने फोन में अलर्ट स्लाइडर को न रखने के लिए एक कारण दिया है। आइए जानते है कि आखिर यह क्या कारण है। इस निर्णय को इसलिए लिया गया है, क्योंकि फोन में अन्य कॉमपोनेन्टस को जोड़ा जा सके, जैसे फोन में एक लार्ज बैटरी को रखा जाना है साथ ही इसमें आपको एक बेहतरीन एन्टेना सिग्नल भी मिलना चाहिए। यह OnePlus का पहला फ्लैग्शिप फोन होने वाला है, जिसमें से इस म्यूट बटन को हटाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ट्रेलर: सुधांशु राय की चिंता मणि में थ्रिलर और कॉमेडी का कॉम्बो मजा
इसके अलावा यह भी सामने आ रहा है कि OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन से Hasselblad Camera भी हटाए जाने वाले हैं। हालांकि इस कैमरा को फोन से क्यूँ हटाया जा रहा है, इसके बारे में कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है। हालांकि OnePlus ने इतना जरूर कहा है कि वह यूजर्स को इस प्राइस पॉइंट में चुने जाने वाला फोन में एक सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस देना चाहता है। इसका यह भी मतलब है कि OnePLus 10 Pro के मुकाबले OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन कुछ सस्ता होने वाला है। OnePlus 10 Pro को 66,999 रुपये में भारत में पेश किया गया था।
दोहराने के लिए, OnePlus 10T लॉन्च की तारीख 3 अगस्त, 2022, शाम 7:30 बजे IST है। वनप्लस उसी दिन फोन के लिए प्री-ऑर्डर विंडो खोलेगा। यह अन्य दुकानों के बीच अमेज़न पर आएगा।
यह भी पढ़ें: 1-Month की वैलिडीटी के साथ आने वाले धांसू Jio Plan: जानें कीमत और बेनेफिट
हम निश्चित रूप से जानते हैं कि OnePlus 10T एक स्टेबल कनेक्शन के लिए स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट और 360-डिग्री एंटेना द्वारा संचालित होगा।
इस बीच, लीक और अफवाहें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फ्लैट 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले का सुझाव देती हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल को संभालने के लिए फ्रंट पर 16MP का सेंसर मिल सकता है। रियर कैमरा पैनल में 50MP+ 8MP (अल्ट्रावाइड)+ 2MP मैक्रो मॉड्यूल हो सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत में किफायती कीमत में लॉन्च हुआ Vivo T1x, देखें कीमत और ऑफर
https://twitter.com/OnePlus_IN/status/1550015243614822400?ref_src=twsrc%5Etfw
डिवाइस में 4,800mAh की बैटरी मिलेगी जो 150W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन को स्टीरियो स्पीकर, 512GB स्टॉरिज, दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रीन में लाया जाएगा। लॉन्च से पहले के दिनों में कंपनी हमें और अधिक विवरण के साथ ड्रिप-फीड कर सकती है।