मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100 Max द्वारा संचालित OnePlus 10R हुआ भारत में लॉन्च

Updated on 29-Apr-2022
HIGHLIGHTS

OnePlus 10R की कीमत है Rs 38,999 से शुरू

4 मई को सेल में आएगा OnePlus 10R

OnePlus 10R को दो वर्जन में किया गया है पेश

OnePlus 10R को भारत में OnePlus 9R की जगह लॉन्च कर दिया गया है। साथ ही कंपनी ने OnePlus Nord CE 2 Lite और OnePlus Nord Buds को भी पेश किया है। OnePlus 10R मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100 Max द्वारा संचालित है और यह पहला फोन है जो इस चिपसेट के साथ आया है। बताते चलें कि OnePlus 10R असल में हाल ही में चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace का ही रीबैज वर्जन है।

यह भी पढ़ें: KGF Chapter 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, 15 दिन में कमाए इतने करोड़

OnePlus 10R दो वर्जन में उपलब्ध है। Endurance Edition को 150W सुपरVOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है जबकि दूसरा वेरिएंट 80W SuperVOOC चार्जिंग के साथ आया है। OnePlus 10R वनप्लस की फ्लैगशिप नंबर सीरीज़ का किफ़ायती स्मार्टफोन है।

OnePlus 10R कीमत और उपलब्धता (OnePlus 10R Price and Availability)

OnePlus 10R के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट Rs 38,999 की कीमत है जबकि 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत Rs 42,999 है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा, बात करें Endurance Edition की तो यह 12GB/256GB स्टोरेज और 150W फास्ट चार्जिंग के साथ आया है। इस फोन की कीमत Rs 43,999 है।

OnePlus 10R को 4 मई को सेल में लाया जाएगा और आप इसे oneplus.in, amazon.in व ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

OnePlus 10R स्पेक्स (OnePlus 10R Specs)

OnePlus 10R को दो कलर वेरिएंट सिएरा ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसे AMOLED रिफ्रेश रेट दी गई है। डिस्प्ले को गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: अगले महीने लॉन्च होगा Realme Narzo 50 5G, लीक हुई ये डिटेल्स

OnePlus 10R मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100 Max चिपसेट द्वारा संचालित है जो कि ओक्टा कोर CPU है और इसे 8GB/12GB LPDDR5 रैम व 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। फोन एंडरोइड 12 (android 12) पर आधारित OxygenOS 12.1 पर काम करता है।

कैमरा की बात करें तो OnePlus 10R में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 50MP का कैमरा दिया गया है जो OIS के साथ आता है जो Sony IMX766 सेन्सर का उपयोग करता है। इसे 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा 120-डिग्री FOV और 2MP मैक्रो कैमरा का साथ दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है जो डिस्प्ले पर दिए पंच-हॉल में मौजूद है। रियर कैमरा से 30FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग और 60FPS पर 1080p रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

OnePlus 10R को स्टीरियो स्पीकर, WiFi 6 सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: OTT सब्स्क्रिप्शन न होने पर फ्री में देखें ये वेब सीरीज़, जानें कहां हैं उपलब्ध

Endurance Edition (12GB/256GB, सिएरा ब्लैक) में 4,500mAh की बैटरी मिल रही है जो 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन को केवल 17 मिनट में 0-100% तक चार्ज कर सकती है।

नॉर्मल एडिशन OnePlus 10R में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि फोन 32 मिनट में पूरा चार्ज हो जाता है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :