OnePlus 10R के सभी स्पेक्स हुए लीक, डिमेन्सिटी 8100 और 150W चार्जिंग से होगा लैस

OnePlus 10R के सभी स्पेक्स हुए लीक, डिमेन्सिटी 8100 और 150W चार्जिंग से होगा लैस
HIGHLIGHTS

OnePlus 10R को दिया गया है पिकल कोडनेम

डिमेन्सिटी 8100 SoC द्वारा संचालित होगा OnePlus 10R

फोन के फ्रंट पर मिलेगा 16MP का सेल्फी कैमरा

पिछले कुछ महीनों से वनप्लस 10आर (OnePlus 10R) की खबरें सामने आ रही हैं जिसे पिकल कोडनेम दिया गया है। अब फोन को 2022 की दूसरी तिमाही में पेश किया जा सकता है। वनप्लस (OnePlus) ने अभी तक 10R की कुछ खास जानकारी साझा नहीं की है लेकिन सभी स्पेक्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं जिससे संकेत मिल रहे हैं कि यह एक पूरा नया स्मार्टफोन नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: 7 अप्रैल को लॉन्च होगा realme का नया स्मार्टफोन realme GT 2 Pro

सोर्स का दावा है कि OnePlus 10R डिमेन्सिटी 8100 SoC (पिछले रूमार के मुताबिक डिमेन्सिटी 9000) द्वारा संचालित है और फोन एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित OxygenOS 12 पर काम करेगा। स्मार्टफोन में 8GB/12GB LPDDR5 रैम और 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है।

OnePlus 10R में 6.7 इंच की E4 AMOLED स्क्रीन दी गई है जो फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगी और इसे HDR10+ सर्टिफिकेशन दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है। रियर कैमरा में 50MP Sony IMX766 सेन्सर मिलने वाला है जिसे OIS सपोर्ट दिया गया है। फोन में 8MP अल्ट्रावाइड (IMX355) और 2MP मैक्रो सेन्सर मिलेगा।

oneplus 10r

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाले हैं ये पांच स्मार्टफोंस: Poco, OnePlus, realme के फोंस हैं शामिल

10R के फ्रंट और बैक पर गोरिला ग्लास सपोर्ट दिया जा रहा है और फोन को NFC चिप व Hi-Res ऑडियो सपोर्ट मिल रहा है। डिवाइस को डॉल्बी एटमोस सपोर्ट दिया गया है। फोन को स्टीरियो स्पीकर दिया गया है लेकिन फोन में 3.5mm हैडफोन जैक नहीं मिलने वाला है। फोन को अलर्ट स्लाइडर दिया गया है।

सोर्स का दावा है कि 10R को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी मिल रही है जिसे 150W चार्जिंग दी गई है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जिसे 80W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: RRR की कमाई में वीकेंड पर आया उछाल, जानें अब तक का कलेक्शन

रूमर्स के मुताबिक, OnePlus Nord 3 को भी समान स्पेक्स के साथ पेश किया जा सकता है जो थोड़ा कन्फ़्यूजिंग है। हमें जल्द ही स्मार्टफोंस के बारे में अधिक जानकारी भी मिलेगी। 31 मार्च को होने वाले इवेंट में ग्लोबल मार्केट के लिए OnePlus 10 Pro को पेश किया जाएगा और साथ ही Bullets Wireless Z2 ब्लुटूथ ईयरफोंस को पेश किया जाएगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo