OnePlus की ओर से उसके दो स्मार्टफोंस और एक TWS एयरबड्स को इंडिया में लॉन्च करने की जानकारी मिल रही है, टीजर में ऐसा कहा जा रहा है कि यह सभी डिवाइस 28 अप्रैल को पेश किये जाने वाले हैं। यह लॉन्च इस दिन 7:00PM पर होने वाला है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस दौरान कंपनी अपने OnePlus 10R, OnePlus Nord CE 2 Lite और OnePlus Nord Buds को लॉन्च कर सकती है। इन तीनों ही डिवाइस आदि के लिए पहले ही बहुत सी जानकारी सामने आ चुकी है। हालांकि यह नई जानकारी 91Mobiles की ओर से सामने आ रही है, यहाँ सामने आ रहा है कि OnePlus 10R में Dimensity 8100 प्रोसेसर होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Motorola से OnePlus तक, ये 10 स्मार्टफोंस रेडिएशन के मामले में हैं सबसे खतरनाक
सोर्स का दावा है कि OnePlus 10R डिमेन्सिटी 8100 SoC (पिछले रूमार के मुताबिक डिमेन्सिटी 9000) द्वारा संचालित है और फोन एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित OxygenOS 12 पर काम करेगा। स्मार्टफोन में 8GB/12GB LPDDR5 रैम और 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है।
OnePlus 10R में 6.7 इंच की E4 AMOLED स्क्रीन दी गई है जो फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगी और इसे HDR10+ सर्टिफिकेशन दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है। रियर कैमरा में 50MP Sony IMX766 सेन्सर मिलने वाला है जिसे OIS सपोर्ट दिया गया है। फोन में 8MP अल्ट्रावाइड (IMX355) और 2MP मैक्रो सेन्सर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! धमाका कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाले Vivo फोन की कीमत में आई भारी गिरावट, देखें नई कीमत
10R के फ्रंट और बैक पर गोरिला ग्लास सपोर्ट दिया जा रहा है और फोन को NFC चिप व Hi-Res ऑडियो सपोर्ट मिल रहा है। डिवाइस को डॉल्बी एटमोस सपोर्ट दिया गया है। फोन को स्टीरियो स्पीकर दिया गया है लेकिन फोन में 3.5mm हैडफोन जैक नहीं मिलने वाला है। फोन को अलर्ट स्लाइडर दिया गया है।
सोर्स का दावा है कि 10R को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी मिल रही है जिसे 150W चार्जिंग दी गई है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जिसे 80W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Flipkart की धांसू डील: Rs 20,000 से भी कम में मिलेगा iPhone SE, देखें ऑफर