OnePlus 10R Amazon India पर मिल रहा सस्ते में, देखें कितना मिल रहा है डिस्काउंट

Updated on 16-Jul-2022
HIGHLIGHTS

OnePlus 10R 5G अमेज़न इंडिया पर डिस्काउंटेड कीमत पर उपलब्ध है।

जो ग्राहक नया प्रीमियम वनप्लस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, उन्हें 4,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।

यह ऑफर 80W और 150W दोनों चार्जिंग ऑप्शन के साथ मिल रही है।

OnePlus 10R 5G अमेज़न इंडिया पर डिस्काउंटेड कीमत पर उपलब्ध है। जो ग्राहक नया प्रीमियम वनप्लस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, उन्हें 4,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। यह ऑफर 80W और 150W दोनों चार्जिंग ऑप्शन के साथ मिल रही है। 

Amazon India पर OnePlus 10R 5G लिस्टिंग में ग्राहकों के लिए 3,000 रुपये का कूपन मिल रहा है, जिसे इंस्टेंट छूट पाने के लिए लागू किया जा सकता है। इसके अलावा आईसीआईसीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1,000 रुपये का कार्ड ऑफर भी है। यह दोनों ही ऑफर मिलाकर आपको 4000 रुपये का डिस्काउंट इस डिवाइस पर मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Bharti Airtel के ये प्लान Rs 500 से कम में ऑफर करते हैं बेस्ट OTT बेनेफिट

OnePlus 10R की कीमत

भारत में OnePlus 10R की कीमत 38,999 रुपये से शुरू होती है। दोनों ऑफर्स को मिलाने के बाद, डिवाइस की कीमत घटकर 34,999 रुपये हो जाती है। ऑफर के तहत 80W चार्जिंग ऑप्शन का 12GB रैम वैरिएंट भी खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसए 42,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, हालांकि इसए 38,999 रुपये में प्राप्त किया जा सकता है। 

43,999 रुपये में लॉन्च हुए OnePlus 10R 150W SuperVOOC Endurance Edition को भारत में 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।

OnePlus 10R के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट Rs 38,999 की कीमत है जबकि 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत Rs 42,999 है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा, बात करें Endurance Edition की तो यह 12GB/256GB स्टोरेज और 150W फास्ट चार्जिंग के साथ आया है। इस फोन की कीमत Rs 43,999 है।

यह भी पढ़ें: Microsoft और Netflix ने मिलाया हाथ, जल्द पेश करेगा सस्ता प्लान

OnePlus 10R को 4 मई को सेल में लाया जाएगा और आप इसे oneplus.in, amazon.in व ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

OnePlus 10R स्पेक्स (OnePlus 10R Specs)

OnePlus 10R को दो कलर वेरिएंट सिएरा ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसे AMOLED रिफ्रेश रेट दी गई है। डिस्प्ले को गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

OnePlus 10R मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100 Max चिपसेट द्वारा संचालित है जो कि ओक्टा कोर CPU है और इसे 8GB/12GB LPDDR5 रैम व 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। फोन एंडरोइड 12 (android 12) पर आधारित OxygenOS 12.1 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: SSD खरीदते समय न करें ये गलती, जानिए कुछ बेस्ट ऑप्शन

कैमरा की बात करें तो OnePlus 10R में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 50MP का कैमरा दिया गया है जो OIS के साथ आता है जो Sony IMX766 सेन्सर का उपयोग करता है। इसे 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा 120-डिग्री FOV और 2MP मैक्रो कैमरा का साथ दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है जो डिस्प्ले पर दिए पंच-हॉल में मौजूद है। रियर कैमरा से 30FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग और 60FPS पर 1080p रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

OnePlus 10R को स्टीरियो स्पीकर, WiFi 6 सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। Endurance Edition (12GB/256GB, सिएरा ब्लैक) में 4,500mAh की बैटरी मिल रही है जो 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन को केवल 17 मिनट में 0-100% तक चार्ज कर सकती है।

यह भी पढ़ें: इस Samsung Phone को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए Samsung ने की बड़ी घोषणा, फ्री में मिलेगी ये सुविधा

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :