वनप्लस (OnePlus) 28 अप्रैल को भारत में अपना OnePlus 10R फोन लॉन्च करने वाली है। डिवाइस को किफ़ायती कीमत में पेश किए जाने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि आगामी OnePlus 10R चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus 10 Ace का रीनेम्ड वर्जन होगा।
OnePlus 10R 5G मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100 मैक्स चिपसेट द्वारा संचालित है और फोन 150W फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगा।
यह भी पढ़ें: सस्ता Redmi 10A स्मार्टफोन इस दिन होने वाला है लॉन्च, देखें किन फोंस से होगी टक्कर
OnePlus भारत में OnePlus 10R 5G के साथ OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को भी लॉन्च कर सकता है और साथ ही 28 अप्रैल को नए OnePlus Nord Buds को भी पेश किया जाएगा। इवेंट शाम 7 बजे शुरू होगा जिसे कंपनी के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा।
OnePlus 10 Ace को 21 अप्रैल को चीन में लॉन्च किया जाना है। हालांकि, कंपनी भारतीय वेरिएंट और चीनी वेरिएंट के स्पेक्स में अंतर रख सकती है। दोनों फोंस समान स्पेक्स और समान डिज़ाइन के साथ भी आ सकते हैं।
OnePlus 10R मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100-मैक्स चिपसेट द्वारा संचालित होगा। चिपसेट ओक्टा-कोर CPU के साथ आएगा जो 2.85Ghz पर क्लोक्ड है और डिवाइस को ARM-Mali G610 GPU के साथ पेयरा किया गया है। नया चिपसेट बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आया है और यह बेहतर बैटरी लाइफ ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord Buds और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G का डिजाइन लॉन्च से पहले रिवील
OnePlus ने पुष्टि की है कि आगमी स्मार्टफोन को 4,500mAh बैटरी व 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। स्मार्टफोन को हाइपरबूस्ट गेमिंग फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।
OnePlus 10R में 6.7 इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी और इसे HDR10+ सपोर्ट दिया जाएगा और इसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जाएगा। OnePlus 10R को 12GB रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: K.G.F: Chapter 2 ने 4 दिनों में कमाए इतने करोड़, तोड़ रही है एक के बाद एक रिकॉर्ड
स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 50MP Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा मिलेगा। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
OnePlus 10R की भारतीय कीमत 40,000 रूपये से 45,000 रूपये के बीच रहेगी।