सेल शुरू होते ही सेकंड में बिके OnePlus 10 Pro के सारे यूनिट, जानें क्या बनाता है इसे खास

Updated on 14-Jan-2022
HIGHLIGHTS

OnePlus 10 Pro पहली सेल में ही हुआ आउट ऑफ स्टॉक

तीन वेरिएंट में आता है OnePlus 10 Pro

चीन में पहली दफा सेल में लाया गया था OnePlus 10 Pro

वनप्लस (OnePlus) ने हाल ही में चीन में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro को लॉन्च किया था और अब एक नई रिपोर्ट से साफ आ रहा है कि फोन को पहली फ्लैश सेल में अच्छा रिस्पोंस मिला है। Weibo पर ब्रांड के अकाउंट के मुताबिक, पेहले सेल में केवल एक सेकंड में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया है और GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, 100 million yuan ($15.7 मिलियन) की कमाई हुई।

यह भी पढ़ें: OnePlus Buds Z और OnePlus 9RT का भारतीय लॉन्च है आज, ऐसे देखें लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग

फोन तीन वेरिएंट 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB में आता है जिनकी कीमत क्रमश: 4,699 yuan, 4,999 yuan और 5,299 yuan है।

OnePlus 10 Pro स्पेक्स (OnePlus 10 Pro Specs)

OnePlus 10 Pro एक नए डिज़ाइन के साथ आया है और फोन के बैक पर कैमरा मॉड्यूल को साइड पैनल की ओर ले जाया गया है जो Samsung Galaxy S21 series जैसा लुक देता है। OnePlus 10 Pro दो रंगों वोल्केनिक ब्लैक और एमराल्ड फॉरेस्ट में आया है जो मिंट ग्रीन जैसा शेड है।

OnePlus 10 Pro डिस्प्ले: डिवाइस में 6.67 इंच की QHD+ OLED डिस्प्ले दी गई है जो LTPO 2.0 पैनल है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 12GB रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आया है।

यह भी पढ़ें: मॉडर्न डिजाइन और टिकाऊ ईयरबड्स के साथ बेहतरीन साउंड क्वालिटी वाले TWS ईयरबड की ये लिस्ट ज़रूर देखें…

OnePlus 10 Pro कैमरा: OnePlus 10 Pro के बैक पर 48MP का मुख्य कैमरा दिया गया है जिसे 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 8MP टेलीफोटो कैमरा का साथ दिया गया है। कैमरा सॉफ्टवेयर नए Hasselblad मास्टर स्टाइल के साथ आया है जो यूजर्स को तीन प्रीसेट्स कैमरा सिस्टम के बीच चुनाव का मौका देता है जिसे प्रॉफेश्नल फोटोग्राफर्स ने डिज़ाइन किया है।

OnePlus 10 Pro बैटरी: OnePlus 10 Pro में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 80W वायरद और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन एंडरोइड 12 पर आधारित ColorOS 12 पर काम करता है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :