नया Flagship Killer है, OnePlus 10 Pro, धांसू स्पेक्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च, देखें कीमत

नया Flagship Killer है, OnePlus 10 Pro, धांसू स्पेक्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च, देखें कीमत
HIGHLIGHTS

OnePlus 10 Pro को इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, इस फोन मीन एक 80W का चार्जर मिल रहा है

One Plus 10 Pro स्मार्टफोन की इंडिया में कीमत 66,999 रुपये से शुरू होती है

OnePlus 10 Pro को इंडिया में Amazon India के माध्यम से खरीदा जा सकता है

वनप्लस 10 प्रो को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे पेश करने के लिए एक ऑनलाइन इवेंट का आयोजन किया था, जो अब से कुछ समय पहले ही खत्म हुआ है। इस ईवेंट मीन Bullets Wireless Z2 ईयरबड्स और OnePlus Buds Pro का सिल्वर कलर वेरिएंट भी पेश किया गया है, यानि इस लॉन्च ईवेंट मीन मात्र OnePlus 10 Pro को ही लॉन्च नहीं किया गया है। OnePlus 10 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट, एक एफएचडी+ 120Hz LTPO2 AMOLED डिस्प्ले, हैसलब्लैड के साथ मिलकर बनाए गए कैमरा से लैस है। इतना ही इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिल रही है, जो 80W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। आइए अब जानते है कि आखिर OnePlus 10 Pro की क्या कीमत है, और इस फोन को कैसे स्पेक्स के साथ लॉन्च किया गया है। 

यह भी पढ़ें: इस देश में लॉन्च हुआ Oppo Reno 7 4G, स्नैपड्रैगन 680 प्रॉसेसर और 64MP कैमरा से है लैस

OnePlus 10 Pro की इंडिया में कीमत और सेल डिटेल्स 

OnePlus 10 Pro

OnePlus 10 Pro के 8+128GB वैरिएंट की कीमत ₹66,999 है जबकि 12+256GB मॉडल की कीमत भारत में ₹71,999 है। इसकी ओपन सेल 5 अप्रैल से Amazon, OnePlus.in, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स और पार्टनर आउटलेट्स पर होगी। OnePlus Bullets Wireless Z2 की देश में कीमत ₹1,999 है। यह 4 अप्रैल से अर्ली एक्सेस पर और 5 अप्रैल से Amazon, Flipkart, OnePlus.in और प्रमुख रीटेल स्टोर्स के माध्यम से ओपन सेल मीन आने वाला है। 

OnePlus 10 Pro के स्पेक्स और फीचर 

वनप्लस 10 प्रो दूसरी पीढ़ी के हैसलब्लैड ट्यूनिंग के साथ आता है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरों के लिए 10-बिट नेचुरल कलर कैलिब्रेशन शामिल है, इसके अलावा इसमें आपको डीसीआई-पी3 कलर गैमट का सपोर्ट भी मिल रहा है। इसके 150 डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा में एक फिश-आई मोड सुपपोरती भी आता है, 30x डिजिटल जूम के साथ फोन मीन एक 50MP टेलीफोटो सेंसर, इस पर OIS दिया गया है और मेन कैमरा 4 8MP सेंसर, 12-बिट RAW + आउटपुट मोड, मूवी मोड (LOG फॉर्मेट में वीडियो), लॉन्ग एक्सपोजर शूटिंग मोड, 3 कलर स्टाइल (Serenity, Radiance, और Emerald), और Hasselblad प्रो मोड आपको आईएसओ और व्हाइट बैलेंस जैसी चीजों को ठीक करने की अनुमति देता है।

यह भी पढ़ें: RRR Box Office: RRR का हिन्दी वर्जन जल्द तोड़ेगा बाहुबली का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड

OnePlus 10 Pro

फोन में इसमें अलावा आपको एक स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिल रहा है जो 12GB तक एलपीडीडीआर 5 रैम, यूएफएस 3.1 स्टोरेज के तौर पर 256GB स्टॉरिज को सपोर्ट करता है। इसमें 5-लेयर 3डी पैसिव कूलिंग सिस्टम सिस्टम भी दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: मिनटों में जानें पिछले 6 महीने में कहाँ कहाँ इस्तेमाल हुआ आपका Aadhaar Card, ये रही डिटेल्स

80W SuperVOOC चार्जिंग (बॉक्स में) और 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग के साथ पावर सोर्स 5000mAh की बैटरी है। आपको मिलने वाली अन्य सुविधाओं की बात करें तो आपको फोन में एक अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, 1-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 2K डिस्प्ले, 32MP फ्रंट कैमरा, Android 12 पर आधारित OxygenOS 12.1, फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास विक्टस, USB-C 3.1 पोर्ट, डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। डुअल-बैंड वाईफाई 6, और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा इसमें आपको 5G सपोर्ट भी मिल रहा है, जिसे आप नीचे समझ सकते हैं: 

  • 5G NSA: n1, n3, n5, n8, n40, n41, n78, n79
  • 5G SA: n1, n3, n5, n8, n28A, n40, n41, n78, n79

OnePlus Bullets Wireless Z2 स्पेक्स और फीचर 

OnePlus Bullets Wireless Z2

OnePlus Bullets Wireless Z2 काले और नीले रंग में आता है। वनप्लस नेकबैंड इयरफ़ोन में एएसी और एसबीसी कोडेक, ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी, 12.4 मिमी ड्राइवर, आईपी55 डस्ट और वाटर resistant क्षमता, यूएसबी-सी कनेक्टिविटी, टच कंट्रोल, 30 घंटे की बैटरी लाइफ (50% वॉल्यूम पर) और 10 मिनट के लिए फास्ट चार्जिंग का दावा किया गया है। 

यह भी पढ़ें: अब अलग से खरीदने की जरूरत नहीं, Airtel के इन प्लांस के साथ फ्री में मिलेगा Netflix Subscription, देखें कैसे

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo