लीक्स से बाहर आकर OnePlus 10 Pro हुआ चीन में लॉन्च, दमदार कैमरा, चिपसेट और बहुत कुछ है खास

Updated on 11-Jan-2022
HIGHLIGHTS

OnePlus 10 Pro चीन में हुआ लॉन्च

48+50+8MP कैमरा सेटअप से लैस है OnePlus 10 Pro

OnePlus 10 Pro की शुरुआती कीमत है करीब Rs 54,521

OnePlus 10 Pro को लीक्स और रूमर्स में देखने के बाद अब चीन में लॉन्च कर दिया गया है। वनप्लस (OnePlus) का यह नया स्मार्टफोन (New smartphone) OnePlus 9 series फ्लैगशिप फोन की पीढ़ी के अगले फोन की जगह लेने आई है। नया फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट (snapdragon 8 Gen 1) और इम्प्रूव्ड स्पेक्स के साथ आई है। यह नया फोन एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित ColorOS 12 पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें: आपके PC को एक नई स्पीड देने में काम आएंगी ये रैम, देखें ये विकल्प

OnePlus 10 Pro स्पेक्स व फीचर्स (OnePlus 10 Pro Specs and Features)

OnePlus 10 Pro एक नए डिज़ाइन के साथ आया है और फोन के बैक पर कैमरा मॉड्यूल को साइड पैनल की ओर ले जाया गया है जो Samsung Galaxy S21 series जैसा लुक देता है। OnePlus 10 Pro दो रंगों वोल्केनिक ब्लैक और एमराल्ड फॉरेस्ट में आया है जो मिंट ग्रीन जैसा शेड है।

OnePlus 10 Pro डिस्प्ले: डिवाइस में 6.67 इंच की QHD+ OLED डिस्प्ले दी गई है जो LTPO 2.0 पैनल है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 12GB रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आया है।

यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 680 SoC और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ Vivo Y33T हुआ लॉन्च

OnePlus 10 Pro कैमरा: OnePlus 10 Pro के बैक पर 48MP का मुख्य कैमरा दिया गया है जिसे 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 8MP टेलीफोटो कैमरा का साथ दिया गया है। कैमरा सॉफ्टवेयर नए Hasselblad मास्टर स्टाइल के साथ आया है जो यूजर्स को तीन प्रीसेट्स कैमरा सिस्टम के बीच चुनाव का मौका देता है जिसे प्रॉफेश्नल फोटोग्राफर्स ने डिज़ाइन किया है।

OnePlus 10 Pro बैटरी: OnePlus 10 Pro में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 80W वायरद और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन एंडरोइड 12 पर आधारित ColorOS 12 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: Vivo का 12GB रैम की ताकत वाला धमाकेदार 5G स्मार्टफोन हुआ बेहद सस्ता, देखें क्या है नई कीमत

OnePlus 10 Pro की कीमत (OnePlus 10 Pro Price)

OnePlus 10 Pro के 8/128 GB वेरिएंट की कीमत RMB 4699 (लगभग Rs 54,521) है, जबकि 8/256 GB वेरिएंट को RMB 4999 (लगभग Rs 57,997) और 12/255 GB वेरिएंट को RMB 5299 (लगभग Rs 61,478) में लॉन्च किया गया है।

वनप्लस (OnePlus) ने अभी तक फोन के ग्लोबल लॉन्च की कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन जल्द ही यह खबर भी सामने आ सकती है।

यह भी पढ़ें: Moto Razr 3 को लेकर सबसे बड़ी जानकारी सामने आई, जल्द लॉन्च हो सकता है ये नया Foldable Phone

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :