ट्रिपल कैमरा से लैस होगा OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन
48MP कैमरा से लैस है OnePlus 10 Pro
वनप्लस (OnePlus) का इस साल साल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro 31 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ऐलान किया है की नए प्रीमियम फोन को एक साथ कई देशों में लॉन्च किया जाएगा।
वनप्लस के इस फोन को वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 pro) को 31 मार्च को ही लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा और इसके साथ कंपनी बड्स प्रो भी लॉन्च करेगी। डिवाइस में 6.7 इंच की QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है।
वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसमें एक 8MP टेलीफोटो लेंस और एक 50MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
गौरतलब है कि कंपनी ने वनप्लस 9 प्रो सीरीज़ की तरह ही Hasselblad के साथ पार्टनरशिप जारी रखी है। डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है जो 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। चीन में वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 54,500 रूपये) है। भारत में डिवाइस की कीमत 31 मार्च को सामने आएगी।
देखना होगा कि फोन को भारत में समान स्पेक्स के साथ लाया जाएगा या कुछ अलग स्पेक्स इसमें जोड़े जाएंगे। 31 मार्च को यह इवेंट शाम 7.30 पर शुरू होगा और कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर लाइव किया जाएगा।