OnePlus 10 Pro फ्लैगशिप फोन का कैमरा मॉड्यूल रेंडर विडियो में आया नज़र, 4 रंगों में लेगा एंट्री

Updated on 22-Dec-2021
HIGHLIGHTS

कॉन्सैप्ट रेंडर से हुआ चार रंगों का खुलासा

OnePlus 10 Pro का कैमरा मॉड्यूल होगा कुछ ऐसा

OnePlus 10 Pro के अनुमानित स्पेक्स

OnePlus 10 Pro कॉन्सैप्ट रेंडर ऑनलाइन (online) देखे गए हैं जिसमें जनवरी में आने वाले इस अपकमिंग फोन (upcoming phone) की झलक देखी जा सकती है। लॉन्च से पहले कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन (flagship smartphone) का डिज़ाइन लीक हो चुका है जिससे बड़े रियर कैमरा (rear camera) मॉड्यूल का पता चला था। अब नए OnePlus 10 Pro रेंडर से स्मार्टफोन (smartphone) के लीक हुए डिज़ाइन से पता चला है कि डिवाइस कर्व डिस्प्ले के साथ चार अलग-अलग रंगों में लाया जाएगा। हालांकि, वनप्लस (OnePlus) ने अभी तक हैंडसेट के रंगों का खुलासा नहीं किया है या डिवाइस को जनवरी में कब लॉन्च किया जाएगा इससे भी पर्दा नहीं उठा है।

यह भी पढ़ें: Airtel, Vi की बोलती बंद, Jio एक बार फिर बना बादशाह, इस महीने में बनाया ये नया रिकॉर्ड

नए OnePlus 10 Pro रेंडर्स को कॉन्सैप्ट आर्टिस्ट Waqar Khan ने यूट्यूब पर साझा किया है और दिखाया है कि आगामी स्मार्टफोन (upcoming smartphone) की डिस्प्ले कर्व (curved display) होगी और इसे राउंड एज दिए जाएंगे। OnePlus 10 Pro में 6.7 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजोल्यूशन 2,048 x 1,080 पिक्सल होगा। रेंडर ने ब्लैक, ग्रीन, पर्पल और सिल्वर रंगों को दिखाया है।

रेंडर के मुताबिक, पॉवर बटन और अलर्ट स्लाइडर को स्मार्टफोन के दाईं ओर रखा जाएगा जबकि वॉल्यूम बटन बाईं ओर मौजूद होंगे। वनप्लस के पिछले हैंडसेट की तरह, डिवाइस में हैडफोन जैक नहीं है लेकिन डिवाइस के बॉटम में USB टाइप-C पोर्ट मिलेगा। हैंडसेट के डिज़ाइन और केस रेंडर नवम्बर में ऑनलाइन देखे गए थे।

यह भी पढ़ें: जनवरी के पहले हफ्ते में ही लॉन्च होगा Vivo V23 Pro, देखें क्यों होगा भारत का सबसे खास डिवाइस

OnePlus 10 Pro अनुमानित स्पेक्स (OnePlus 10 Pro expected specs)

वनप्लस 10 और वनप्लस 10 प्रो ब्रांड के पहले डिवाइस होने की उम्मीद है जो नए ओप्पो + वनप्लस यूनिफाइड OS की सुविधा देंगे। डिवाइस को नई क्वालकॉम 800-सीरीज़ चिप द्वारा संचालित किए जाने की भी उम्मीद है। अमेरिकी चिपमेकर इस महीने के अंत में इसे पेश कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Laptop खरीदने से पहले हमेशा दिमाग में रखें ये सारी बातें, नहीं पड़ेगा पछताना

पहले लीक हुए रेंडर्स ने वनप्लस 10 सीरीज़ के लिए एक नए डिज़ाइन की ओर भी इशारा किया है, जिसमें एक चौकोर आकार का कैमरा देखा गया है जो ऊपर और बाएँ किनारों पर विस्तारित होगा। अन्य स्पेक्स की बात करें तो इसमें 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी शामिल हैं। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :