आज हम स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं जो यह है कि OnePlus 10 Pro 5G के दोनों वेरिएंट्स पर 5000 रुपए का दूसरा डिस्काउंट मिल रहा है। यह स्मार्टफोन पिछले साल मार्च में कंपनी के सबसे पॉवरफुल डिवाइस के तौर पर लॉन्च हुआ था और इसे 5000 रुपए का पहला परमानेंट डिस्काउंट नवंबर 2022 में मिला था। अब 5000 रुपए के एक और डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत में हमेशा के लिए 10,000 रुपए की कटौती हो गई है।
OnePlus 10 Pro दो वेरिएंट्स में आता है जिनमें से एक 8GB + 128GB और दूसरा 12GB + 256GB मॉडल है। लॉन्च के समय इस स्मार्टफोन के 8GB वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपए रखी गई थी और 12GB वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपए रखी गई थी।
5000 रुपए के पहले प्राइस कट के बाद 8GB वेरिएंट की कीमत घटकर 61,999 रुपए हो गई थी जबकि 12GB वर्जन 66,999 रुपए में मिल रहा था। अब 5000 रुपए के दूसरे प्राइस कट के बाद 8GB वर्जन 56,999 रुपए में उपलब्ध है और 12GB वेरिएंट को 61,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा ग्राहक इस स्मार्टफोन पर बैक ऑफर्स की मदद से अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं। अमेज़न पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और वनकार्ड क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को 5000 रुपए का इन्सटेन्ट डिस्काउंट मिल रहा है। यह फोन अमेज़न और वनप्लस इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यहाँ से खरीदें
OnePlus 10 Pro 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। ऑप्टिक्स के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48MP मेन सोनी लेंस, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 8MP मैक्रो कैमरा शामिल है। इसके अलावा फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मिल रही है।
यह भी पढ़ें: Deal Alert! Infinix Note 30 5G पर धमाकेदार डिस्काउंट, केवल 599 रुपए में खरीदने का सुनहरा मौका
प्रीमियम यूजर्स के लिए OnePlus 10 Pro 5G एक जबरदस्त ऑप्शन है। इस स्मार्टफोन के हाई रैम-स्टोरेज वेरिएंट्स पर सीधे 10,000 रुपए का डिस्काउंट तो मिल ही रहा है लेकिन अगर आप इसे एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदते हैं तो बहुत बड़ी बचत करने का मौका मिलेगा क्योंकि इस ऑफर के तहत अमेज़न ने पूरे 27,950 रुपए तक का डिस्काउंट पेश कर रहा है। यानि इस प्रीमियम 5G फोन को आधी से भी कम कीमत पर घर ले जाने का मौका मिल रहा है। ऐसी बढ़िया डील्स कभी-कभी आती हैं इसलिए यह मौका आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।