इन फोंस को तीन बड़े अपडेट मिलने वाले हैं जो एंड्रॉइड आधारित OxygenOS के साथ आएंगे
कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है OnePlus 11 5G
हाल ही में OnePlus ने एंड्रॉइड 13 पर आधारित OxygenOS 13 को पेश किया था
OnePlus फैंस के लिए एक बढ़िया खबर है, जी हां अगर आप OnePlus डिवाइस यूजर हैं तो बता दें कि वनप्लस के इन फोंस को तीन बड़े अपडेट मिलने वाले हैं जो एंड्रॉइड आधारित OxygenOS के साथ आएंगे। आज हम इन फोंस के नाम बताने वाले हैं। हाल ही में OnePlus ने एंड्रॉइड 13 पर आधारित OxygenOS 13 को पेश किया था जिसके साथ बहुत से ने फीचर्स मिलते हैं।
OnePlus ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें उन डिवाइसेज का पता चलता है जिन्हें चार साल तक बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे। हाल ही में कंपनी ने भारत में अपने क्लाउड 11 इवेंट के दौरान OnePlus 11 और OnePlus 11R के साथ ही OnePlus TV, OnePlus टैबलेट और बड्स को लॉन्च किया था।
OnePlus 11 और OnePlus 11R का डिज़ाइन एक जैसा है। दोनों फोन के पिछले हिस्से पर सैंडस्टोन बैक फिनिश है। इनमें पंच-होल कटआउट और ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में पीछे की तरफ एल्यूमीनियम फ्रेम से जुड़ा एक गोलाकार कैमरा आइलैंड है। इस सीरीज के साथ अलर्ट स्लाइडर वापस आ गया है। फोंस को दो रंगों में लॉन्च किया गया है। OnePlus 11 को ब्लैक और ग्रीन में लॉन्च किया गया है और OnePlus 11R को ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू में लॉन्च किया गया है।