Nokia 6 स्मार्टफ़ोन 23 अगस्त को होगा सेल के लिए उपलब्ध

Nokia 6 स्मार्टफ़ोन 23 अगस्त को होगा सेल के लिए उपलब्ध
HIGHLIGHTS

अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो आप बुधवार की इस सेल में हिस्सा नहीं ले पाएँगें, केवल रजिस्टर्ड सदस्य ही Nokia 6 की इस सेल में हिस्सा ले सकते हैं.

Nokia 6 स्मार्टफोन 23 अगस्त से Amazon India पर उपलब्ध होगा, जिसके लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और आज इसके रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन है. अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो आप बुधवार की इस सेल में हिस्सा नहीं ले पाएँगें, केवल रजिस्टर्ड सदस्य ही Nokia 6 की इस सेल में हिस्सा ले सकते हैं.  Nokia 6 (Silver, 32GB), अमेज़न पर 14,999 रूपये में खरीदें

यह सेल बुधवार, 23 अगस्त को शुरू होगी, और इस सेल के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको Amazon India का सदस्य होना अनिवार्य है. यह सेल दोपहर 12 बजे IST से शुरू होगी, और इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 14,999 रहेगी. ऐसा माना जा रहा है कि Nokia 6 के लिए लोगों को लॉन्च से एक घंटे पहले ऑनलाइन रहना पड़ेगा और अपने क्रेडिट कार्ड तथा घर के पते की जानकारी भरनी होगी. दो हफ्ते पहले ही Nokia 6 के लिए वन मिलियन रजिस्ट्रेशन आ चुके थे.

Nokia 6 (Silver, 32GB), अमेज़न पर 14,999 रूपये में खरीदें

इसके लॉन्च सेलिब्रेशन के लिए, Amazon India अपने प्राइम मेम्बर्स को Amazon Pay बैलेंस के इस्तेमाल करने पर Rs 1,000 कैशबैक ऑफर कर रहा है. इसके अलावा, Nokia 6 ग्राहकों को किनडल एप पर 80% की छूट मिल रही है, जिससे आप किनडल ई-बुक पर Rs 300 तक का फायदा होगा. MakeMyTrip, Nokia 6 स्मार्टफोन ग्राहकों को Rs 2,500 (Rs 1,800 होटल्स पर और Rs 700 फ्लाइट्स पर) की छूट दे रहा है, आखिरी ऑफर में Vodafone पाँच महीने के लिए 45GB एक्स्ट्रा 4G डाटा ऑफर कर रहा है. यह ऑफर 31 अगस्त तक मान्य है और पाँच महीने तक हर 1GB रिचार्ज में 9GB डाटा ऐड होता जाएगा. 

Nokia 6 स्मार्टफोन 5.5 इंच की फुल HD 2.5D स्क्रीन, कोर्निंग गोरिल्ल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और फिंगर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. Nokia 6 एंड्राइड 7.0 नूगा और स्नैपड्रैगन 430 SoC पर चलता है और 3GB रैम तथा 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है और इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी मौजूद है. 

Nokia 6 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर सेंसर मौजूद है, वहीं फ्रंट कैमरे पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है और दोनों ही कैमरे f/2.0 अपर्चर के साथ आते हैं. इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए USB 2.0 पोर्ट, फ्रंट पर फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमोस ऑडियो एन्हेंसमेंट मौजूद है.

 Nokia 6 (Silver, 32GB), अमेज़न पर 14,999 रूपये में खरीदें

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo