Xiaomi ने Oculus Go और Mi VR Standalone को लॉन्च करने के लिए Oculus से की पार्टनरशिप

Xiaomi ने Oculus Go और Mi VR Standalone को लॉन्च करने के लिए Oculus से की पार्टनरशिप
HIGHLIGHTS

इसके लिए आपको स्मार्टफ़ोन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. $199 की कीमत वाले स्टैंडअलोन हेडसेट में यूजर को VR गेम्स और एप्लीकेशन जैसी सभी चीजें मिलेंगी.

CES में क्वालकॉम की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान  Hugo Barra (Facebook VP of VR) ने एक नई घोषणा की है. उन्होंने बताया इस दौरान शाओमी, क्वालकॉम और फेसबुक की पार्टनरशिप के बारे में बताया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, Oculus Go को लॉन्च के लिए कंपनी ने शाओमी के साथ पार्टनरशिप की है. 

शाओमी और Oculus के साथ मिलकर एक नया standalone VR प्रोडक्ट पेश करेगा. यह प्रोडक्ट सिर्फ चीन की मार्किट के लिए ही बनाया जायेगा.

इसके साथ ही पता चला है कि, Oculus Go बिना PC के भी काम करेगा. इसके लिए आपको स्मार्टफ़ोन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. $199 की कीमत वाले स्टैंडअलोन हेडसेट में यूजर को VR गेम्स और एप्लीकेशन जैसी सभी चीजें मिलेंगी.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo