Huawei ने 16 अक्टूबर को Mate 10 के आधिकारिक लॉन्च की पुष्टि कर दी है. पिछले महीने चीन के स्मार्टफोन निर्माता Huawei ने एक टीजर इमेज जारी किया था. इस टीजर इमेज के जरिए 16 अक्टूबर को नए स्मार्टफोन के अनावरण का खुलासा किया गया था.
वैसे ये समझना मुश्किल नहीं था कि ये टीजर इमेज Mate 10 के लिए था. हाल ही एक रिपोर्ट भी जारी हुई थी जिसमें इस नए स्मार्टफोन के लॉन्च डेट के साथ ही इवेंट लोकेशन के बारे में भी खुलासा किया गया था. और अब कंपनी ने खुद ही इस फोन के लॉन्च की अधिकारिक घोषणा कर दी.
एक ट्वीट के मुताबिक Mate 10 में किरीन 970 SoC प्रोसेसर मौजूद होगा. Huawei ने पहले ही बता दिया है कि Mate 10 फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आएगा. उम्मीद है कि इस फोन का डिस्प्ले 6 इंच का होगा. साथ ही इस नए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होने की संभावना है.