अभी कुछ समय पहले खबरें आ रही थी एक ऐसा स्मार्टफ़ोन बाज़ार में लॉन्च किया जाने वाला है जो महज़ Rs. 251 में आयेगा और इस खबर के सामने आते ही पूरे स्मार्टफ़ोन बाज़ार में एक खलबली सी मच गई कि आखिर ये कैसे होगा, जहां स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में लाते लाते (बढ़िया फीचर के साथ) कीमत Rs. 3,000 से ऊपर हो जाती है वहां महज़ Rs. 251 एक स्मार्टफ़ोन वो भी जिसमें बढ़िया से बढिया फीचर मौजूद हैं. लेकिन बाद में पता चला कि किसी भी बात पर आँख मूँद कर भरोसा करना कभी कभी गलत साबित हो सकता है क्योंकि इसके बाद इस कंपनी के साथ बहुत सी बातें जुडी और सामने आया कि यह यह तो महज़ एक स्कैम था, इसके अलावा और कुछ नहीं फिर इस कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज हुई और नॉएडा में इसके ऑफिस को भी सील कर दिया गया.
इसके बाद हमें इस कंपनी यानी रिंगिंग बेल्स ने ये सिखा दिया कि किसी पर भी भरोसा करना सही नहीं है. और अभी ये खबरें चल ही रही थी कि एक ऐसा स्मार्टफ़ोन फिर से हमारे सामने आया जो महज़ Rs. 888 का है. यानी भारत में स्मार्टफ़ोन का निर्माण करने वाली एक अन्य कंपनी जो जयपुर से अपना बिज़नस चला रही है, Docoss X1 स्मार्टफ़ोन की घोषणा की और कहा कि यह आपकी 2 मई से मिलना शुरू हो जाएगा, लेकिन किसी ने इस खबर पर उतना ध्यान नहीं क्योंकि इससे पहले पूरी मीडिया एक ऐसे स्मार्टफ़ोन की खबर को गलत साबित कर चुकी है जो महज़ Rs. 251 में आने वाला था यानी रिंगिंग बेल्स का फ्रीडम 251.
इस खबर पर उतना ध्यान लोग इसलिए भी नहीं दे रहे हैं क्योंकि इसे भी सभी एक स्कैम की तरह ही देख रहे है, लेकिन क्या सच में ऐसा है? वो तो आने वाले समय में ही पता चल पायेगा क्योंकि फ्रीडम 251 को लेकर इसके लॉन्च के अगले ही दिन बड़ी बड़ी खबरें आने लगी थी लेकिन इस कंपनी को लेकर अभी तक कुछ सामने नहीं आया है.
बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च को सबसे पहले फ़ोनरडार ने कवर किया था इसके बाद ये खबर आगे फैली थी. और आज 2 मई ही है तो देखना है कि कितना लोगों को ये स्मार्टफ़ोन मिलने वाला है या आज से मिलना शुरू होने वाला है, हालाँकि जो नंबर और वेबसाइट का पता कंपनी ने दिया था उसपर जाकर मैंने भी कोशिश की थी लेकिन मैं इस स्मार्टफ़ोन को बुक नहीं कर पाया था और इसके बाद ही मैंने एक स्टोरी इसे लेकर की थी. और उसके बाद कई लोगों के रिप्लाई थे कि ये स्मार्टफ़ोन किसी भी तरह से बुक नहीं हो रहा है.
हालाँकि स्पेक्स के मामले में कहें तो इस स्मार्टफ़ोन में
Docoss X1 pic.twitter.com/UORLqklvcW
— Docoss (@DocossSocial) April 27, 2016
https://twitter.com/DocossSocial/status/725165052819607552
स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की अगर बात करें तो इसमें 4-इंच की WVGA डिस्प्ले, 1.2GHz ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 1GB की रैम, 4GB ROM जिसे आप 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं मौजूद है. इसके अलावा इसमें आपको 1300mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है इसके अलवा स्मार्टफ़ोन में 2 मेगापिक्सेल का रियर और 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है और स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4.2 किटकैट पर चलता है.
अब देखना है कि यह खबर कितनी सच होने वाली है या कुछ समय बाद पता चलने वाला है कि यह भी एक स्कैम ही था जो लोगों को बेवकूफ बनाकर कहीं गूम हो जाने वाले प्लान के तहत अंजाम दिया जाने वाला था. लेकिन अभी तक तो ऐसा नहीं लग रहा है.
इसे भी देखें: ब्लू डैश X2, डैश M2 स्मार्टफोन लॉन्च
इसे भी देखें: भारत में 11 मई को लॉन्च हो सकता है मिज़ू M3 नोट स्मार्टफ़ोन