यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ओक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नेपड्रेगन प्रोसेसर, एड्रीनो 405GPU, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट से लैस है.
मोबाइल निर्माता कंपनी ओबी ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन वर्ल्डफोन SF1 लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन दो वेरियंट में पेश किया गया है. इसके 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत Rs. 11,999 है, वहीँ इसके 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत Rs. 13,999 रखी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 7 दिसंबर से बाज़ार में उपलब्ध होगा.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920पिक्सल है. यह डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ओक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नेपड्रेगन प्रोसेसर, एड्रीनो 405GPU, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट से लैस है.
इसके अलावा इसमें ऑटो फोकस और LED फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. ओबी वर्ल्डफोन SF1 में मैटेलिक यूनिबॉडी है. फोन 4G LTE कनेक्टिविटी और 64GB के माइक्रो-SD कार्ड को सपोर्ट करता है. यह फोन एंड्रॉइड 5.0.2 लॉलीपॉप वर्जन पर काम करता है.
यह डुअल सिम फोन है. इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए क्विक चार्ज जैसा फीचर भी है. यह फोन डुअल माइक्रोफोन्स के साथ आएगा. 3000mAh की बैटरी है. फोन का साइज 146x74x8mm और वेट 147 ग्राम है. इसमें लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स भी हैं.