Obi वर्ल्डफ़ोन ने अपना नया स्मार्टफ़ोन S507 पेश किया है. बता दें कि Obi का निर्माण एप्पल के पूर्व CEO John Scully ने किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत VND 2990000 यानी लगभग Rs. 8,976 है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इस स्मार्टफ़ोन में आपको 5-इंच की FHD डिस्प्ले 1920x1080p है और इसमें आपको 1.5GHz का ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें आपको 2GB की रैम भी मिल रही है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है साथ ही इसमें 3000mAh क्षमता की एक बैटरी भी दी गई है. जो कंपनी के अनुसार, 6 घंटे का टॉक टाइम और 250 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देने में सक्षम है.
इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फ़ोन में 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है और इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो