बार्सिलोना में चल रहे MWC 2016 में Obi वर्ल्डफ़ोन ने अपना नया स्मार्टफ़ोन MV1 लॉन्च किया है, यह एक बजट स्मार्टफ़ोन है जो यंग प्रोफेशनल्स को टारगेट करने के लिहाज़ से बनाया गया है. इस स्मार्टफ़ोन को एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और यूरोप में लॉन्च किया जाएगा.
इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 149 डॉलर तय की गई है, यानी लगभग Rs. 10,000 रुपये. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 2GB रैम और 1GB रैम मॉडल्स में लॉन्च किया गया है. इनमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. साथ ही बता दें कि 1GB वाले वैरिएंट की कीमत 139 डॉलर तय के गई है. यानी (लगभग Rs. 9,500). इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के समय यह भी कहा गया है कि एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और यूरोप में मार्च से मिलना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से ले सकते हैं.
स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले 720×1280 पिक्सेल के साथ और 294ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल रही है, साथ ही बता दें कि इसे गोरिला ग्लास 3 से प्रोटेक्शन दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में 1.3Ghz का क्वाड-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 212 प्रोसेसर और अड्रेनो 304 GPU भी इसमें मौजूद है.
स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सेल का रियर ऑटोफोकस कैमरा LED फ़्लैश और f/2.2 अपर्चर के साथ मिल रहा है साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. स्मार्टफ़ोन की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. यह एक ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला स्मार्टफ़ोन है इसमें एक माइक्रो और एक नैनो सिम सपोर्ट दिया गया है. अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में वाई-फाई 802.11 b/g/n, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.1, GPS/A-GPS, GLONASS और माइक्रो-USB पोर्ट दिया गया है.
इसे भी देखें: MWC 2016: शाओमी Mi 5 होगा 24 फरवरी को लॉन्च
इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 3 भारत में होगा 3 मार्च को लॉन्च