Obi ने एशिया के बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफोंस SF1 और SJ1.5 को उतार दिए हैं. इन स्मार्टफ़ोन में शानदार स्पेक्स के साथ बढ़िया परफॉरमेंस देने की क्षमता भी है.
दुबई की मोबाइल निर्माता कंपनी Obi ने एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के टेलिकॉम बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन लॉन्च किए हैं. इन फोंस को Obi वर्ल्डफ़ोन की सिरीज़ के तहत साल 2017 तक 70 देशों में भी ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा.
इन मोबाइल्स का नाम SF1 और SJ1.5 रखा गया है. इन फोंस को सन फ्रांसिस्को आधारित प्रोडक्ट स्टूडियो ऍम्मूनिशन ने डिज़ाइन किया है. एप्पल और पेप्सी-कोला के फॉर्मर प्रेसिडेंट जॉन स्कुल्ली, नीरज चौहान, सहने मैने और गॉर्डोन म्कमिलान ने ओबीआई मोबाइल्स की सह-स्थापना की है. Obi फोंस में जो टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है उसे क्वाल-कॉम, डॉल्बी, सोनी, कोर्निंग, गूगल, मीडियाटेक, जापान डिस्प्ले और सैमसंग से लिया गया है. फेसबुक मोमेंट्स: अपने आप ही बना देगा फ़ोटोज़ का म्यूजिक विडियो
Obi वर्ल्डफ़ोन SF1 कंपनी का प्रमुख 4G स्मार्टफ़ोन है, जिसमें 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें माइक्रो सिक्योर डिजिटल (एसडी) के साथ दो सिम स्लॉट दिए गए हैं और इसके 16GB वर्जन की कीमत $199 और 32GB वर्जन की कीमत $249 रखी गई है. माइक्रोमैक्स कैनवास एक्सप्रेस 2 रिव्यु
अगर बात करें ओबीआई SJ1.5 की तो ये एक 3G स्मार्टफ़ोन है, जिसमें मीडियाटेक MT6580 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. ये फ़ोन एंड्राइड लोलीपोप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इस फ़ोन की कीमत $129 रखी गई है. फ़िलहाल ये फ़ोन वियतनाम, इंडोनेशिया, थाईलैंड, यूएई, सऊदी अरबिया, केन्या, नाइजीरिया, तंज़ानिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और टर्की की मार्किट में उपलब्ध होगा.