TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर दिखीं फ्लैगशिप Nubia Z18 की तस्वीरें

Updated on 18-Apr-2018
HIGHLIGHTS

TENAA लिस्टिंग से इस डिवाइस की स्पेसिफिकेशंस और कुछ तस्वीरों का खुलासा हुआ है।

ZTE का सब-ब्रांड Nubia नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जिसका मॉडल नंबर Nubia NX606J है। AnTuTu बेंचमार्क पर देखे जाने के बाद अब यह डिवाइस TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। रुमर्स के अनुसार यह स्मार्टफोन Nubia Z18 हो सकता है। TENAA लिस्टिंग से इस डिवाइस की स्पेसिफिकेशंस और कुछ तस्वीरों का खुलासा हुआ है।

TENAA लिस्टिंग के अनुसार कथित Nubia Z18 में 5.99 इंच की TFT LCD डिस्प्ले मौजूद होगी जो FHD+ रेज़ोल्यूशन और 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगी। इससे डिवाइस में फुल स्क्रीन डिज़ाइन होने के संकेत मिलते हैं। TENAA लिस्टिंग से यह भी खुलासा हुआ है कि इस डिवाइस के दो मेमोरी वेरिएन्ट्स पेश किए जाएँगे।इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा, वहीँ दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा। Z18 में हॉरिजॉन्टल डुअल रियर कैमरा सेटअप शामिल किया जाएगा और डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। Paytm Deals: इन हेडफोंस पर मिल रहे हैं अच्छे डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स

Nubia Z18 एंड्राइड 8.0 ओरियो पर काम करेगा और डिवाइस के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा तथा डिवाइस में 3,350mAh की बैटरी मौजूद होगी।इससे पहले Z18 स्मार्टफोन को AnTuTu पर भी देखा जा चुका है। AnTuTu लिस्टिंग के अनुसार यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस होगा। AnTuTu पर यह स्मार्टफोन Galaxy S9+ से अधिक स्कोर प्राप्त कर पाया है। इस बात पर गौर किया जाए तो Nubia का यह आगामी फ्लैगशिप डिवाइस परफॉरमेंस के बारे में काफी प्रभावशाली होगा।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

इसी बीच Nubia ने पुष्टि की है कि कंपनी गेमिंग स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है जो स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8GB रैम से लैस होगा। Nubia Z18 एक गेमिंग फोन हो सकता है। हालाँकि कंपनी की ओर से पुष्टि होने के बाद भी इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।

नोट: फीचर्ड इमेज Nubia Z18 Mini की है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :