Nubia ने चीन में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Nubia Z18 Mini लॉन्च किया है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने Nubia V18 स्मार्टफोन पेश किया था। Nubia Z18 Nubia UI के साथ मिलकर एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है और इसका एस्पक्ट रेश्यो 18:9 है। यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz है और यह एड्रेनो 512 GPU और 6GB रैम से लैस है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 24 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जो f/1.7 अपर्चर और न्यूविज़न 7.0 से लैस है। डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी कैमरा AI ब्यूटी प्री-फिलिंग लाइट फीचर के साथ आता है।
Amazon iPhone Fest: इन आईफोंस पर मिल रही हैं कुछ ख़ास डील्स
Nubia Z18 mini के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग Rs. 18,700) है। डिवाइस के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,099 (लगभग Rs. 21,800) है, वहीं डिवाइस का एक लिमिटेड प्रोवेंस एडिशन भी मौजूद है जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है, इस वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग Rs. 22,800) है। यह स्मार्टफोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 19 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
Nubia Z18 दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, एक वेरिएंट में 64GB और दूसरे में 128GB स्टोरेज मौजूद है। डिवाइस के स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, और Glonass सपोर्ट दिया गया है, इसके अलावा यह हैंडसेट लाइट सेंसर, डिस्टेंस सेंसर, कम्पस, गायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसका मेजरमेंट 148×70.6×7.6mm और वज़न 153 ग्राम है।