फोन निर्माता कंपनी ZTE के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nubia Z17 को लॉन्च कर दिया गया है. यह डिवाइस अभी सिर्फ चीन में पेश की गई है. इस फोन की भारत में लॉन्चिंग के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
Nubia Z17 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. यह स्मार्टफोन 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में रैम के लिए तीन वेरिएंट उपलब्ध हैं 6GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज, 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज.
इस डिवाइस में 12 और 23 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसके अलावा 16 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इस डिवाइस में बैटरी 3,200mAh है. यह पला स्मार्टफोन है जो क्विक चार्जिंग 4+ तकनीक सपोर्ट करता है.
इसके अलावा इस डिवाइस में 4G-LTE के साथ VoLTE, Bluetooth, WiFi, GPS/A-GPS के साथ ग्रेविटी सेंसर, डिस्टेंस सेंसर और लाइट सेंसर मौजूद हैं. यह स्मार्टफोन गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन मौजूद है.
इस डिवाइस के 6GB/64GB वेरिएंट की कीमत Rs 26,500, 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत Rs 32,000 इसक अलावा 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत Rs 37,800 के आस पास है.