Nubia Z17 mini डुअल कैमरा सेटअप और 6GB रैम के साथ लॉन्च
Nubia Z17 mini में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, इसमें दो 13 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद हैं.
Nubia Z17 mini को चीन में लॉन्च किया गया है. चीन में इसके 4GB रैम वेरियंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग Rs 15,914) है, वहीँ इसके 6GB रैम वेरियंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग Rs 18,724) है. यह डिवाइस एलिगेंट ब्लैक, ब्लैक के साथ गोल्ड, शैम्पेन गोल्ड और रेड कलर में 13 अप्रैल से चीन में उपलब्ध होगा. बहुत ही भारी डिस्काउंट के साथ ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके
इस स्मार्टफ़ोन में मेटल बॉडी मौजूद है. इसकी मोटाई 7.45mm है. इसका वजन 155 ग्राम है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.
इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका डुअल-कैमरा सेटअप, इसमें रियर में 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर मौजूद हैं. दोनों कैमरा f/2.2, OIS और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस हैं. सामने की तरफ इसमें 16 मेगापिक्सल का 80-डिग्री वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा मौजूद है.
Nubia Z17 mini के अन्य फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन दो प्रोसेसर ऑप्शन के साथ मिलता है. एक में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6GB की रैम दी गई है. वहीँ एक वेरियंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट के साथ 4GB रैम दी गई है. स्टोरेज की अगर बात करें तो इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 200GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 2950mAh की बैटरी भी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो सिम स्लॉट, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
बहुत ही भारी डिस्काउंट के साथ ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके