Nubia Z17 Lite डुअल कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च

Nubia Z17 Lite डुअल कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित UI 5.0 पर चलता है और 3200mAh की बैटरी के साथ आता है जो क्विक चार्ज 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है.

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने जून के महीने में चीन में Nubia Z17 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब कंपनी ने चीन में इसका टोंड डाउन वर्जन लॉन्च किया है. इस डिवाइस की कीमत 2,499 Yuan लगभग Rs 24,700 है और 6 सितम्बर से यह सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. Nubia Z17 Lite गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर के विकल्पों में आता है. Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

Nubia Z17 Lite में 5.5 इंच की फुल HD (1920 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है. इस स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 SoC और एड्रेनो 510 GPU मौजूद है. Nubia Z17 Lite में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित UI 5.0 पर चलता है और 3200mAh की बैटरी के साथ आता है जो क्विक चार्ज 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन के बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है. 

कैमरे के मामले में, Nubia Z17 Lite में Nubia Z17 की तरह डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें Sony IMX258 सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल के दो शूटर उपलब्ध हैं. इनमें से एक f/2.2 अपर्चर के साथ RGB है और एक मोनोक्रोम है. इस डिवाइस में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर और 80 डिग्री वाइड-एंगल लैंस के साथ आता है. इसके अलावा, यह स्मार्टफोन 4G VoLTE, Wi-Fi (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.2, GPS और NFC ऑफर करता है. इसका मेजरमेंट 152.8 x 72.55 x 7.95 mm और इसका वज़न 169 ग्राम है. 

सोर्स, इमेज सोर्स 

Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo