नूबिया अपना स्मार्टफोन Z11 मिनी S भारत में जल्द ही लॉन्च किया जायेगा. यह स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. चीन में लॉन्चिंग के समय इस डिवाइस की कीमत 1499 युआन (14,870) रुपए थी. यह कीमत इसके 64GB वैरिएंट की थी. 128GB वैरिएंट की कीमत 1899 युआन थी.
यह डिवाइस गोल्ड विद ब्लैक और गोल्ड विद सिल्वर कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध है. इस डिवाइस में 5.2 इंच फुल HD (1920 X 1080) डिस्प्ले है जो गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 625 2GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इस डिवाइस में रैम 4GB है. इंटरनल स्टोरेज के लिए इस फोन में 64 और 128GB के स्टोरेज ऑप्शन हैं.
यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इस डिवाइस में 3000mAh बैटरी है. यह डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर इस डिवाइस के रियर पैनल पर मौजूद है. कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस को फिंगरप्रिंट सेंसर के जरिए 0.2 सेकेंड में अनलॉक देता है.
नूबिया Z11 मिनी S में 23 मेगापिक्सल कैमरा है जिसके साथ इसके रियर पैनल पर LED फ्लैश भी दिया गया है. रियर कैमरा में सोनी IMX318 सेंसर मौजूद है इसके अलावा यह कैमरा फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस फीचर से लैस है. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में हाइब्रिड डुअल सिम, 4G LTE, VoLTE सपोर्ट, यूएसबी टाइप C पोर्ट, वाई फाई 802.11 ac और GPS सपोर्ट मौजूद है. इस डिवाइस की डाइमेंसन 146.06 x 72.14 x 7.60 mm है और इस स्मार्टफोन का वजन 158 ग्राम है.