इसमें 3GB की रैम मौजूद है. यह फ़ोन 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है और इसमें पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया है.
ZTE की उप-ब्रांड नूबिया ने अपने नए फ़ोन Z11 मिनी को पेश किया है. इस फ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो कि सोनी के IMX298 सेंसर से लैस है. यह कैमरा फेज-डिटेक्शन ऑटोफोकस और 3D नॉइज़ रिडक्शन के साथ पेश किया गया है. इसमें आपको रॉ DNG शूटिंग मोड भी मिलता है. इसके साथ ही इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.
इसके साथ ही नूबिया Z11 मिनी स्मार्टफ़ोन में मेटल फ्रेम भी मौजूद है. इसमें 2.5D ग्लास भी दिया गया है. यह स्नेपड्रैगन 617 चिपसेट से लैस है. रैम की बात करें तो इसमें 3GB की रैम मौजूद है. यह फ़ोन 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है और इसमें पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया है. यह एक ड्यूल-सिम फ़ोन है और इसमें VoLTE के लिए सपोर्ट मौजूद है. फ़ोन में 2,800mAh की बैटरी भी दी गई है.
फ़िलहाल इस फ़ोन को चीन में पेश किया गया है और यह फ़ोन इस महीने के अंत से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत CNY 1,500 ($230/€205) रखी गई है.