नूबिया का यह फोन खास तौर पर फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है.
नूबिया ने होली के मौके पर एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है. यह फोन एक कैमरा सेंट्रिक फोन होगा. कंपनी के मुताबिक यह नया स्मार्टफोन स्लीक और बेजललेस स्मार्टफोन होगा. इस फोन को खास तौर पर फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है. इसके लिए इस फोन में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा.
इस फोन के कैमरे में कई खास फीचर होंगे. इस कैमरे में IMX318 Exmor RS, PDAF+ कॉन्ट्रास्ट फोकस, सैफायर प्रोटेक्टिव लेंस, 6 पीस मोटर ड्राइव लेंस, f 2.0 अपर्चर और नियो विजन 6.0 जैसे फीचर्स इस कैमरे में मौजूद है.
नूबिया ने दो महीने पहले भारत में Z11 और N1 मॉडल लॉन्च किए थे. इनकी कीमत 29,999 और 11,999 रुपए थी. Z11 नूबिया की फ्लैगशिप डिवाइस थी.